बीजिंग: चीन की 24 वर्षीय एक महिला 1.3 अरब डालर संपत्ति के साथ दुनिया में सबसे कम उम्र की अरबपति बन गयी हैं। उन्होंने फेसबुक के सह संस्थापक डस्टिन मोस्कोवित्ज का स्थान लिया है।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चीन के सरकारी न्यूज सर्विस की खबर के मुताबिक कि चीन की रीयल एस्टेट डेवलपर लोगान प्रोपर्टी के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी जी हैपेंग की बेटी की पेरेन्ना होई टिंग कंपनी की गैर कार्यकारी निदेशक हैं और 1.3 अरब डालर संपत्ति के साथ कंपनी में उनकी 85 फीसदी हिस्सेदारी है। वह लंदन विश्वविद्यालय से स्नातक हैं और हांगकांग में रहती हैं। लोगान प्रोपर्टी होल्डिंग उन कंपनियों एवं पारिवारिक न्यास से संचालित होता है जो पेरेन्ना से संबद्ध हैं।