Turkey earthquake: तुर्की और सीरिया के कुछ हिस्सों में आए 7.8 तीव्रता के भूकंप के 12 दिनों से अधिक समय बाद एक इमारत के मलबे से एक दंपति और उनके बेटे को जिंदा निकाला गया. हालांकि, बच्चे की बाद में एक अस्पताल में मौत हो गई. मीडिया की एक खबर में शनिवार को यह जानकारी दी गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

समाचार एजेंसी ‘अनादोलु’ की खबर के अनुसार किर्गिस्तान के एक विदेशी खोजी दल ने 49 वर्षीय समीर मोहम्मद अक्कार, उनकी 40 वर्षीय पत्नी रागड़ा अक्कार और उनके 12 वर्षीय बेटे को दक्षिणी तुर्की के अंताक्य शहर में एक इमारत के मलबे से निकाला.


खबर के अनुसार इन लोगों को अस्पताल ले जाया गया. हालांकि बाद में बच्चे की मौत हो गई.


बचाव दल ने बताया कि दो बच्चों के शव भी मिले हैं.


अनादोलु की खबर में बताया गया कि वे भी समीर मोहम्मद और रागड़ा अक्कार के बच्चे थे.


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे


(एजेंसी इनपुट के साथ)