अबु धाबीः कभी-कभी कोर्ट में ऐसे मामले पहुंच जाते हैं, जिनके बारे में सुनकर सब हैरान रह जाते हैं. ऐसा ही एक मामला संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में देखने को मिला. यहां के एक कोर्ट में बकरी को लेकर मामला पहुंच गया. हालांकि, कोर्ट ने मामले में सुनवाई की और अपना फैसला भी सुनाया.


बकरी की बिक्री का था मामला


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

'खलीज टाइम्स' की रिपोर्ट के अनुसार, यह मामला एक बकरी के खरीद-फरोख्त (Goat Sale Case) का है. एक शख्स महज इसलिए कोर्ट पहुंच गया, क्योंकि खरीददार ने उससे जो बकरी खरीदी, उसकी रकम नहीं चुकाई. इस बकरी की कीमत 19,000 दिरहम (करीब साढ़े 9 लाख रुपये) है.


कोर्ट पहुंचे दो शख्स


रास अल खैमाह के सिविल कोर्ट में 2 शख्स बकरी के विवाद (Goat Dispute) को लेकर पहुंच गए. याचिका दायर करने वाले ने कोर्ट को बताया कि आरोपी ने उससे 19 हजार दिरहम में बकरी खरीदी और बाद में उसका भुगतान करने से इनकार कर दिया.


बकरी बेचने का सौंपा काम


पीड़ित ने बताया कि आरोपी सार्वजनिक पशु नीलामी चला रहा था. ऐसे में उन्होंने आरोपी को 19,000 दिरहम में बकरी बेचने का काम सौंपा था. ऐसे में बकरी को बेचने से पहले बकरी की जांच की गई तो आरोपी ने यह दावा किया कि जानवर बीमार है और बकरी की कीमत नहीं दी.


ये भी पढ़ेंः प्‍लास्टिक की खाली बोतल दे जाइए, बदले में फ्री में करें यात्रा; यहां शुरू हुई स्‍कीम


कोर्ट ने दिया आदेश


सिविल कोर्ट ने केस को सुनने के बाद यह आदेश दिया कि जांच के बाद बकरी बीमार साबित नहीं हुई है. ऐसे में आरोपी, पीड़ित को पूरे 19 हजार भुगतान करे और बकरी को लेने के समय से अब तक 6 प्रतिशत के वार्षिक ब्याज भी दे. इसके साथ ही कोर्ट का खर्च और वकील की फीस का भुगतान भी करे. 
LIVE TV