Donald Trump Court Case:  डोनाल्ड ट्रंप दुनिया की ऐसी शख्सियत है जिनका विवादों के साथ चोली दामन का साथ रहा है. 2020 में जब वो अमेरिकी राष्ट्रपति का चुनाव हार गए तो उनके समर्थक उग्र हुए और कैपिटल हिल पर चढ़ाई की. अमेरिका जैसा देश जो खुद दुनिया में अपने आपको हर तरह से सर्वोच्च मानता है उसके लिए किसी शर्मनाक दिन से कम नहीं था. ये बात तो करीब करीब तय हो चुकी थी कि जो बाइडेन प्रशासन, ट्रंप को कोई राहत नहीं देने वाला है, ट्रंप और उनके समर्थकों के खिलाफ केस दर्ज हुआ और मामला अदालत में है. उस केस में ट्रंप, भारतीय मूल की जज के सामने पेश हुए और खुद को बेगुनाह होने का दावा किया. इस पूरे मामले में खास बात ये है कि डोनाल्ड ट्रंप अपने शासन काल में अप्रवासियों को लेकर काफी मुखर रहे थे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

'माई लॉर्ड निर्दोष हूं'


डोनाल्ड ट्रंप ने यहां एक संघीय अदालत में पेशी के दौरान 2020 के चुनाव में अपनी हार को पलटने की साजिश रचने के आपराधिक आरोपों में खुद को निर्दोष बताया.ट्रंप को गिरफ्तार किया गया और बाद में रिहा कर दिया गया. पिछले चार महीनों में ऐसा तीसरी बार हुआ. पूर्व राष्ट्रपति गुजरात में जन्मी भारतीय-अमेरिकी मजिस्ट्रेट मोक्सिला ए.उपाध्याय के सामने पेश हुए.मामले में आगे की कार्यवाही अमेरिकी जिला न्यायाधीश तान्या छुटकन द्वारा संचालित की जाएगी और पहली सुनवाई 28 अगस्त को होनी है.न्यायाधीश उपाध्याय ने ट्रंप से पूछा तो उन्‍होंने खुद को निर्दोष बताया.कार्यवाही 30 मिनट से भी कम समय तक चली और ट्रम्प न्यू जर्सी के बेडमिंस्टर में अपने गोल्फ कोर्स वाले घर के लिए उड़ान भरने के लिए हवाई अड्डे पर वापस आ गए.ट्रंप की पहले की दो गिरफ्तारियां न्यूयॉर्क शहर में एक वयस्क फिल्म स्टार को गुप्त धन के भुगतान के संबंध में हुई थीं, जिसने उनके साथ संबंध होने का दावा किया है. उनके राष्ट्रपति पद पर रहने के दौरान कागजात के दुरुपयोग के लिए फ्लोरिडा में एक संघीय मामला भी शामिल है.


ट्रंप के खिलाफ कुल 78 केस


तीनों मामलों में उन पर 78 आपराधिक आरोप हैं. जॉर्जिया में अब किसी भी दिन एक और अभियोग आने की उम्मीद है, जो 2020 के चुनाव परिणाम को अपने पक्ष में बदलने के उनके प्रयासों की जांच कर रहा है. वह एक महिला के खिलाफ नागरिक मानहानि का मुकदमा भी हार गए, जिसने आरोप लगाया था कि उन्होंने दशकों पहले उसके साथ रेप किया था.विशेष अभियोजक जैक स्मिथ की जांच के आधार पर मंगलवार को ग्रैंड जूरी द्वारा सौंपे गए 45 पन्नों के अभियोग में ट्रंप और छह अज्ञात सह-षड्यंत्रकारियों पर अमेरिका को धोखा देने की साजिश के लिए चार नए आरोप लगाए गए हैं.


(एजेंसी इनपुट- आईएएनएस )