US Election 2024 : अमेरिका में राष्‍ट्रपति चुनाव को लेकर रैलियों का दौर जारी है. पूर्व राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप एक बार फिर चुनाव मैदान में उतरे हैं और प्रचार में जुटे हुए हैं. इसी बीच ट्रंप ने शनिवार (16 मार्च) को ओहियो में एक रैली के दौरान कहा कि नवंबर का राष्ट्रपति चुनाव अमेरिकी इतिहास की "सबसे महत्वपूर्ण तारीख" होगी. ट्रंप ने कहा कि अगर मैं चुनाव हार जाऊंगा तो, देश में खून-खराबा होगा. जिसके बाद बाइडेन के प्रवक्ता ने इस बयान पर पलटवार किया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 


बाइडेन के प्रवक्ता ने किया पलटवार 


 


अमेरिका में कुछ महीने के बाद राष्ट्रपति चुनाव होने वाला है. ट्रंप के बयान के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) के प्रवक्ता, जेम्स सिंगर ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प 'एक और 6 जनवरी' चाहते हैं.  इस बयान की निंदा करते हुए प्रवक्ता ने इस बात पर जोर दिया कि अमेरिका के नागरिक ट्रंप को इस नवंबर में एक और चुनावी शिकस्त देने जा रहे हैं क्योंकि वे उनके उग्रवाद, हिंसा के प्रति लगाव और बदला लेने की उनकी प्यास को लोग खारिज करते रहेंगे. 


 


हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हैं कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ट्रम्प की इस टिप्पणी का वास्तव में क्या मतलब है, क्योंकि वो रैली के दौरान ऑटोमोबाइल उद्योग के बारे में बात कर रहे थे. भीड़ को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अगर वह दोबारा चुने गए तो चीन अमेरिका से आयातित कोई भी वाहन नहीं बेच पाएगा.


 


देश में खून-खराबा होगा!


 


CNN की रिपोर्ट के मुताबिक ट्रंप ने उस वक्त बयान दिया, जब उन्होंने अमेरिका के बाहर बनी कारों पर '100% टैरिफ' का वादा किया. ओहियो के डेटन के पास एक रैली को संबोधित करते हुए, ट्रंप ने कहा कि हम लाइन में आने वाली हर एक कार पर 100 फीसदी टैरिफ लगाने जा रहे हैं. अगर मैं नहीं चुना गया, तो देश में खून-खराबा होगा. 


 


6 जनवरी को क्या हुआ


 


अमेरिका में 6 जनवरी, 2021 को राष्ट्रपति चुनाव में जो बाइडेन की जीत के बाद यूएस कैपिटल पर हमला हुआ था. इस दौरान हिंसा और तोड़फोड़ हुई थी. इससे पहले 2020 के राष्ट्रपति चुनाव नतीजों को पलटने की कोशिशों में ट्रंप गुंडागर्दी के आरोप लगाए गए थे. वो इन आरोपों के बारे में बोलते वक्त ऐसी बयानबाजी करते रहते हैं, जिस पर विवाद हो जाता है. 


 


दूसरी तरफ, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन भी अपने भाषणों में 6 जनवरी की घटनाओं का जिक्र करते रहते हैं. उन्होंने हाल ही में कहा कि नवंबर में चुनाव के नतीजे लोकतंत्र की किस्मत के लिए मायने रखते हैं. यह हमला रिपब्लिकन और ट्रम्प के अभियान के लिए एक राजनीतिक खतरा बना हुआ है.