ड्रोन, UFO या कुछ और... रात होते ही अमेरिकी शहरों के आसमान में चमकने वाली रहस्यमय रोशनी क्या है?
Advertisement
trendingNow12561417

ड्रोन, UFO या कुछ और... रात होते ही अमेरिकी शहरों के आसमान में चमकने वाली रहस्यमय रोशनी क्या है?

US Drone News: न्यू जर्सी समेत अमेरिका के कई हिस्सों में रात के समय आसमान में रहस्यमय रोशनी नजर आने से सनसनी फैली हुई है. भावी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है जो बाइडेन सरकार को इन्हें फौरन मार गिराना चाहिए.

ड्रोन, UFO या कुछ और... रात होते ही अमेरिकी शहरों के आसमान में चमकने वाली रहस्यमय रोशनी क्या है?

US Drone Sightings: समुद्र की गहराइयों में कई राज छिपे हैं, तो अमेरिका के आसमान में चमकती रहस्यमयी रोशनी सुपरपावर के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है. अमेरिका के कई शहरों में रात होते ही आसमान में एक रोशनी चमकने लगती है... कोई इसे ड्रोन कह रहा है, कोई इसे एलियन कह रहा है. रात में अमेरिका के आसमान में दिख रही इस रहस्यमयी रोशनी पर अमेरिका में डिबेट हो रही है. व्हाइट हाउस तक बात जा चुकी है. डोनाल्ड ट्रंप तो यहां तक कह चुके हैं कि जो बाइडेन सरकार को तुरंत इन्हें मार गिराना चाहिए.

रात होते ही ये रहस्यमयी रोशनी कहां दिखती है?

न्यूयॉर्क, पेंसिल्वेनिया, मैसाचुसेट्स, कनेक्टिकट और वर्जीनिया अमेरिका की वो जगह हैं जहां पिछले कई दिनों से रात के अंधेरे को एक रोशनी चिरते हुए दिखती है. अमेरिकी सरकार इस रहस्यमयी रोशनी को ड्रोन बता रही है. अमेरिका में ये रहस्य इतना बड़ा हो गया है कि न्यू जर्सी पुलिस ने इन रहस्यमयी ड्रोन का पता लगाने के लिए उनके पीछे अपने ड्रोन तक भेज दिए हैं.

यह भी पढ़ें: जिनके आविष्कार से आज 'उड़' पाता है इंसान, कहानी हवाई जहाज बनाने वाले राइट ब्रदर्स की

दरअसल अमेरिका के आसमान में ये ड्रोन पिछले 15 दिनों से आतंक फैला रहे है. स्थानीय लोग कह रहे हैं कि 50 ड्रोन समुद्र की तरफ से आते हुए देखे गए थे. इसके बाद राज्य पुलिस, FBI और अमेरिकी कोस्ट गार्ड को अलर्ट भेजा गया कोस्ट गार्ड के अधिकारियों ने पुष्टि की कि उनके एक जहाज पर 13 ड्रोन को मंडराते हुए देखा गया था, जिसके बाद इसे लेकर चिंता बढ़ गई.

अमेरिका के कई राज्यों के आसमान में दिख रहे ये ड्रोन ना आवाज करते है और ना इनके आने की भनक लग रही है. अब सोचिए अमेरिका जैसा देश, जहां हर वक्त सुरक्षा चक्र एक्टिव रहता है, वहां हर रोज आसमान में ड्रोन मंडरा रहे है और कोई पता नहीं लगा पा रहा है.

यह भी पढ़ें: नरभक्षी थे अंग्रेज, अपने दुश्मनों को मारकर खा जाते थे! कांस्य युग के इंग्लैंड से जुड़ी भयानक खोज

उठ रहे सवाल

सवाल है कि आसमान में उड़ते ये ड्रोन क्या जासूसी करने आ रहे हैं?

क्या आतंकवादी गतिविधियों के लिए भी इसका इस्तेमाल हो सकता है?

क्या दुश्मन देश की तरफ से ये ड्रोन भेजे जा रहे है?

अमेरिका की जांच एजेंसियां अब इस मामले की जांच कर रही है, रात में आने वाली इस उड़ती आफत ने अमेरिका की सुरक्षा एजेंसियों की नींद उड़ा रखी है.

विज्ञान के क्षेत्र की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Latest Science News In Hindi और पाएं Breaking News in Hindi देश-दुनिया की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news