ब्यूनस आयर्स: अर्जेंटीना और उरुग्वे में रविवार को भारी पैमाने पर बिजली कटौती होने से 4.4 करोड़ लोग इससे प्रभावित हुए. पड़ोसी देशों में आपस में जुड़ी पावर ग्रिड में अज्ञात गड़बड़ी की वजह से बिजली गुल हुई. अधिकारी बिजली आपूर्ति बहाल करने के लिए भरसक प्रयास कर रहे हैं लेकिन दोपहर तक अर्जेंटीना के केवल 10 लाख लोगों के घरों में ही बिजली आपूर्ति बहाल हो पाई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अर्जेंटीना में गवर्नर के लिए हो रहे चुनावों में मतदाताओं ने फोन की रोशनी में मतदान किया. सार्वजनिक यातायात ठप हो गया, दुकानें बंद हो गईं और घर में चिकित्सीय उपकरणों पर निर्भर मरीजों से जनरेटर वाले अस्पतालों में जाने की अपील की गई.