Elon Musk Mental Health: टेस्ला के सीईओ एलन मस्क अक्सर अपनी बोल्ड बयानबाजी और सोशल मीडिया गतिविधियों के लिए सुर्खियों में रहते हैं. लेकिन इस बार एक अलग तरह की चर्चा में आ गए हैं. उनके एक आत्मघोषित बायोग्राफर सेठ अब्रैमसन ने दावा किया है कि एलन मस्क मानसिक स्वास्थ्य, नशे और तनाव से जूझ रहे हैं. अब्रैमसन एक पूर्व वकील और प्रोफेसर हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर सिलसिलेवार ट्वीट्स में कुछ ऐसी-ऐसी चीजें लिख दी हैं जिनसे तहलका मच गया है. उन्होंने यह भी लिखा कि मस्क का व्यवहार अब चिंताजनक स्तर पर पहुंच गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

'मस्क बहुत ही अस्वस्थ हैं' क्या-क्या बोले अब्रैमसन
दरअसल, अब्रैमसन ने ट्वीट किया कि मैं मानता हूं कि एलन मस्क पागल हो सकते हैं. मैं उनका बायोग्राफर हूं और पिछले दो सालों से उनके ऑनलाइन व्यवहार को ट्रैक कर रहा हूं. उन्होंने खुद मानसिक बीमारी, भारी नशे और तनाव को स्वीकार किया है. यह चिंता का विषय है कि वे गहराई से अस्वस्थ हैं.


सार्वजनिक और राजनीतिक गतिविधियों का असर
अब्रैमसन ने आगे कहा कि मस्क की निजी समस्याएं अब सार्वजनिक और राजनीतिक स्तर पर असर डालने लगी हैं. उन्होंने मस्क पर बढ़ती हिंसा को भड़काने का आरोप लगाते हुए कहा कि उनके काम अमेरिका और बाकी दुनिया के लिए खतरनाक हो सकते हैं. इतना ही नहीं अब्रैमसन ने तो प्रशासन से अपील की कि मस्क के खिलाफ कानूनी कदम उठाए जाएं.


सोशल मीडिया पर मच गया तहलका..
जैसे ही ये सब बातें अब्रैमसन ने लिखीं तहलका मच गया. इस ट्वीट पर सोशल मीडिया पर तगड़ी प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं हैं. कई लोगों ने उनकी बात का समर्थन किया, तो कुछ ने मस्क के मामलों में ज्यादा दखलअंदाजी पर सवाल उठाए. हालांकि एक यूजर ने लिखा कि मस्क को अपने बच्चों पर ध्यान देना चाहिए, न कि दुनिया भर के मुद्दों पर.



आरोपों के बचाव में उतरीं मस्क की बहन
इन सबके बीच इस बहस में एलन मस्क की बहन तोस्का मस्क ने भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने अब्रैमसन के आरोपों को गलत ठहराते हुए लिखा कि आप कई स्तरों पर गलत हैं. असल में यह विवाद ऐसे समय में हुआ है जब मस्क ब्रिटिश राजनीति में कुछ ज्यादा से उलझे हुए हैं. उन्होंने एक पोल शुरू कर पूछा कि क्या अमेरिका को ब्रिटिश नागरिकों को तानाशाही सरकार से मुक्त कराना चाहिए. इससे उनके आलोचकों को और अधिक मुद्दे मिल गए हैं.