तो क्या अमेरिकी राष्ट्रपति बन सकते हैं एलन मस्क? ट्रंप ने दिया जवाब - वह बहुत स्मार्ट और भरोसेमंद...
Elon Musk can be US President: इस समय अमेरिकी राष्ट्रपति का चुनाव जीतने के कारण डोनाल्ड ट्रंप जितना चर्चा में हैं, उतने ही एलन मस्क भी है. अरबपति बिजनेसमेन मस्क के अब राष्ट्रपति चुनाव में उतरने की चर्चा हो रही है.
Elon Musk run for President: टेस्ला, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X समेत कई कंपनियों के मालिक टेक अरबपति एलन मस्क इस समय खासे चर्चा में है. कभी कहा जा रहा है कि वह अमेरिका के हाउस स्पीकर बन सकते हैं तो अब एक नई बात सामने आ रही है कि वो आने वाले सालों में अमेरिका के राष्ट्रपति पद के चुनाव में उतर सकते हैं. जब डोनाल्ड ट्रंप से यह सवाल पूछा गया कि क्या एलन मस्क भविष्य में अमेरिका के राष्ट्रपति बन सकते हैं, तो उन्होंने इसका रोचक जवाब दिया. एलन मस्क ट्रंप के बेहद करीबी हैं और उन्हें नई सरकार में ट्रंप ने अहम जिम्मेदारी भी दी है.
यह भी पढ़ें: 50 रुपए किलो में भारत से गोबर खरीद रहे ये देश, दिनोंदिन बढ़ रही डिमांड, जानें वजह
अमेरिकी राजनीति-प्रशासन में बढ़ रहा मस्क का कद
जब से ट्रंप सरकार चुनी गई है तब से अमेरिका की राजनीति और प्रशासन में एलन मस्क का कद बढ़ता जा रहा है. यहां तक कहा जा रहा है कि वे अमेरिका के राष्ट्रपति बन सकते हैं. इस विषय पर जब फीनिक्स में ट्रंप से सवाल पूछा गया तो ट्रंप ने कहा - "नहीं, वह राष्ट्रपति पद नहीं ले रहे हैं. वे आगे भी अमेरिकी राष्ट्रपति के पद पर ना बैठ सकते हैं और ना चुनाव लड़ सकते हैं क्योंकि इसमें एक समस्या है. जानते हैं क्यों? क्योंकि उनका जन्म इस देश में नहीं हुआ है, वो दक्षिण अफ्रीका में पैदा हुए थे.अमेरिकी संविधान के अनुसार राष्ट्रपति का जन्मजात अमेरिकी नागरिक होना आवश्यक है.''
यह भी पढ़ें: इस देश में आप एक मच्छर भी नहीं मार सकते! मगर ऐसा क्यों?
वे बेहद स्मार्ट और भरोसेमंद
हालांकि, ट्रंप ने यह जवाब देने से पहले अपने राष्ट्रपति चुनाव अभियान के सबसे बड़े दानदाताओं में से एक मस्क की तारीफ करते हुए कहा - ''क्या ऐसे स्मार्ट लोगों का होना अच्छा नहीं है जिन पर हम भरोसा कर सकें? क्या हम ऐसा नहीं चाहते? लेकिन नहीं, वह राष्ट्रपति नहीं बनने जा रहे हैं, यह मैं आपको बता सकता हूं. और मैं सुरक्षित हूं.''
यह भी पढ़ें: भारत-म्यांमार सीमा पर बाड़ क्यों नहीं लगाने दे रहे स्थानीय लोग? ठेकेदारों को नहीं मिल रहे मजदूर
बता दें कि ट्रंप ने लागत में कटौती और विनियमन के मस्क के विचार को अपनाया और उन्होंने सरकारी दक्षता विभाग नामक एक अस्थायी एजेंसी के गठन की घोषणा की. इस एजेंसी का नेतृत्व एलोन मस्क और विवेक रामास्वामी करेंगे. यह एक आधिकारिक विभाग के बजाय, यह वाशिंगटन में मस्क के स्पेसएक्स कार्यालय से काम करने वाले छोटे लोगों का एक समूह है. बता दें कि ट्रंप के चुनावी कैंपेन में मस्क ने 238.5 मिलियन डॉलर का दान दिया, जिससे वह अमेरिकी चुनाव इतिहास में सबसे बड़े दानकर्ता बन गए.
यह भी पढ़ें: भारत को वो पड़ोसी देश जिसमें रहते हैं कई हजार मुस्लिम पर नहीं है एक भी मस्जिद, नमाज अदा करने....