Elon Musk Twitter Deal: मशहूर बिजनेसमेन एलन मस्क (Elon Musk) पहली बार गुरुवार को सोशल मीडिया मंच ट्विटर (Twitter) के कर्मचारियों को संबोधित करेंगे. उन्होंने अप्रैल में ट्विटर को 44 अरब डॉलर में खरीदने की पेशकश की थी. ट्विटर ने मंगलवार को यह जानकारी दी. 


CEO ने दी बैठक की जानकारी


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

‘द वॉल स्ट्रीट जर्नल’ के अनुसार, ट्विटर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) पराग अग्रवाल ने सोमवार को एक ई-मेल में कर्मचारियों के साथ एक बैठक की जानकारी दी है. उन्होंने इस ईमेल में कहा कि कर्मचारी मस्क से पूछने के लिए पहले से सवाल दे सकते हैं. 


यह भी पढ़ें: आप भी चाव से खाते हैं मोमोज? हो जाएं सावधान, एक शख्स की चली गई जान; डॉक्टर्स ने जारी की चेतावनी


डील पर फिलहाल लगी है रोक


टेस्ला के CEO मस्क ने इस साल अप्रैल में ट्विटर को खरीदने का पूरा मन बना लिया था. हालांकि, फर्जी या नकली खातों की संख्या को लेकर कई बार कंपनी के साथ विवाद के बाद उन्होंने खरीद समझौते को फिलहाल स्थगित कर दिया है. यह अभी भी स्पष्ट नहीं है कि क्या इस सप्ताह की बैठक से दोनों पक्ष इस मुद्दे को सुलझाने के करीब आ गए हैं या नहीं. 


कंपनी के शेयर्स में भारी गिरावट


मस्क ने जब ट्विटर को खरीदने की घोषणा की थी, तब वॉल स्ट्रीट पर सोशल मीडिया कंपनी के शेयर का भाव 54.20 प्रति डॉलर था. जबकि फिलहाल कंपनी के शेयर की कीमतों में काफी गिरावट आ गई है.


LIVE TV