नई दिल्‍ली : इथियोपिया में रविवार को एक यात्री विमान क्रैश हो गया है. इथियोपिया की राजधानी एडिस अबाबा से रविवार सुबह उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद इथियोपियन एयरलाइंस का बोइंग 737-800 मैक्‍स विमान लापता हो गया था. समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक विमान में सवार 149 यात्रियों और 8 क्रू मेंबरों की हादसे में मौत हो गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बताया जा रहा है कि इस विमान ने एडिस अबाबा के एयरपोर्ट से नैरोबी के लिए रविवार सुबह 08:38 बजे उड़ान भरी थी. इसके बाद इस विमान से 08:44 बजे संपर्क टूट गया था. इसके बाद से ही इसका पता नहीं चल पाया था. इसके लिए खोजी अभियान चलाया जा रहा है.


वहीं इथियोपियन एयरलाइंस ने ट्विटर अकाउंट पर इस घटना की जानकारी दी है. उसके मुताबिक फ्लाइट संख्‍या ईटी 302 उड़ान भरने के बाद बिशोफ्तू के पास क्रैश हुआ है. यह जगह राजधानी एडिस अबाबा से 60 किमी की दूरी पर है. घटनास्‍थल पर एयरलाइंस स्‍टाफ और बचावकर्मियों का दल भेजा गया है.