बर्लिन: इंग्लैंड में कोरोना वायरस  (Corona Virus) का नया प्रकार (Strain) पाया गया है. ऐसे में से रविवार को यूरोपीय संघ (European Union) के कई देशों ने ब्रिटेन (Britain) से आने वाली उड़ानों पर रोक लगा दी है. ये कदम इसलिए उठाया गया है, जिससे इस नए स्ट्रेन (Strain) का खतरा उनके देशों में न पहुंचे. कई और देश ऐसे प्रतिबंधों को लेकर विचार कर रहे हैं.


फ्रांस ने लगाई 48 घंटों की रोक


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फ्रांस (France) ने रविवार आधी रात से अगले  48 घंटों के लिए ब्रिटेन (Britain) से सभी तरह की यात्रा पर रोक लगा दी है. इस पर प्रधानमंत्री कार्यालय की घोषणा की गई, जिसमें कहा गया कि ब्रिटेन जाने वाले लोग इससे प्रभावित नहीं होंगे. यनी लोग फ्रांस से ब्रिटेन तो जा सकते हैं, लेकिन अगले 48 घंटों तक लोग ब्रिटेन (Britain) से फ्रांस का सफर नहीं कर पाएंगे


VIDEO



जर्मनी (Germany), बेल्जियम (Belgium) ने भी लगाई रोक


फ्रांस (France) के बाद जर्मनी (Germany) ने भी ब्रिटेन (Britain) से आने वाली फ्लाइट्स पर रोक लगा दी है. वहां की सरकार ने कहा है कि वह ब्रिटेन से आने वाली उड़ानों को रोक रही है. फ्रांस और जर्मनी के बाद नीदरलैंड (Netherland) ने इस साल के अंत तक ब्रिटेन से आने वाली उड़ानों पर रोक लगा दी है. बेल्जियम (Belgium) ने भी रविवार आधी रात से लेकर अगले 24 घंटों के लिए ब्रिटेन की उड़ानों पर रोक लगाने की घोषणा की है. साथ ही ब्रिटेन की रेल सेवाओं की आवाजाही भी बंद कर दी गई है. बेल्जियम (Belgium) के प्रधानमंत्री अलेक्जेंडर डी क्रू (Alexander De Croo) ने रविवार को कहा कि वह ''बतौर सावधानी'' आधी रात से अगले 24 घंटों के लिए ब्रिटेन से आने वाली उड़ानों पर रोक लगा रहे हैं.


ये भी पढ़ें: Covid-19 के बढ़ते मामलों के बीच Italy ने फिर लगाया Lockdown, बार, रेस्टोरेंट रहेंगे बंद


ऑस्ट्रिया (Austria) और इटली (Italy) भी लगा सकते हैं रोक


ऑस्ट्रिया (Austria) और इटली (Italy) ने कहा है कि वह ब्रिटेन (Britain) से आने वाली उड़ानों पर रोक लगाएंगे. हालांकि उन्होंने अभी इस पर ज्यादा जानकारी नहीं दी है. इटली (Italy) के विदेश मंत्री लुइगी डी मायो ने ट्विटर पर कहा कि सरकार कोरोना वायरस के नए प्रकार से इटली के निवासियों को बचाने के लिए आवश्यक कदम उठा रही है. रविवार को ब्रिटेन से करीब दो दर्जन उड़ानें इटली के लिए रवाना होनी हैं.वहीं, चेक रिपब्लिक ने ब्रिटेन से आने वाले लोगों के लिए अलग से रुकने के नियम को लागू कर दिया है.


LIVE TV