नई दिल्ली: कई मोर्चों से खतरों का सामना करने के बावजूद ताइवान ने जिस कुशलता से कोरोना वायरस (CoronaVirus) का मुकाबला किया है, उसकी पूरी दुनिया मुरीद है. Zee News के सहयोगी चैनल WION की कार्यकारी संपादक पालकी शर्मा (WION's Executive Editor Palki Sharma) के साथ एक विशेष बातचीत में ताइवान के डिजिटल मंत्री और दुनिया के पहले ट्रांसजेंडर मंत्री ऑड्रे तांग (Audrey Tang) ने बताया कि कैसे उनके देश ने COVID-19 के खिलाफ जंग जीती. साथ ही उन्होंने चीनी आक्रमण और भारत द्वारा चीनी ऐप्स पर लगाये गए प्रतिबंध के विषय पर भी खुलकर बात की.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें: मुंह से आने वाली बदबू को हल्के में न लें, हो सकती हैं गंभीर बीमारियां; जानें लक्षण और समाधान


उन्होंने कहा कि सबसे पहले हमने अपने नागरिकों पर भरोसा किया, जो कि सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है, फिर तकनीक और मेडिकल उपायों की बारी आती है. मुझे लगता है कि सामाजिक नवाचार के लिए तीन स्तंभ हैं तेज, निष्पक्ष और मजेदार (Fast, fair and fun) और कोरोना के खिलाफ जंग में ताइवान मॉडल इन्हीं पर केंद्रित था.