फेसबुक-इंस्टाग्राम-थ्रेड दुनियाभर में डाउन, एलन मस्क ने ले ली Meta की मौज
Elon Musk: इसी बीच ट्विटर के सीईओ ने मेटा की मौज ले ली है. उन्होंने मेटा संचार प्रमुख एंडी स्टोन के ट्वीट का स्क्रीनशॉट को शेयर करते हुए एक फोटो शेयर की है जिसमें ट्विटर को बॉस दिखाया गया है.
Facebook Instagram Thread Down: सोशल मीडिया के दो बड़े माध्यम फेसबुक और ट्विटर अचानक डाउन हो गए हैं. ट्विटर पर लोग जमकर सोशल मीडिया अकाउंट डाउन होने की शिकायत कर रहे हैं और अपनी भड़ास निकाल रहे हैं. ट्विटर अभी भी काम कर रहा है और इसी वजह से ज्यादातर यूजर्स ट्विटर पर आकर जमकर भड़ास निकाल रहे हैं. इसी बीच ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने फेसबुक और इंस्टाग्राम की मौज ले ली है.
एलन मस्क ने एक फोटो शेयर की है, जिसमें ट्विटर को बॉस दिखाया गया है जबकि मेटा के तीनों माध्यम फेसबुक इंस्टग्राम और थ्रेड उसको सलामी देते नजर आए हैं. इस फोटो में मेटा संचार प्रमुख एंडी स्टोन का ट्वीट भी दिख रहा है जिसमें उन्होंने कह कि लोगों को हमारी सेवाओं तक पहुंचने में परेशानी हो रही है. हम अभी इस पर काम कर रहे हैं.
फीचर्स काम नहीं कर रहे..
असल में दुनियाभर में मेटा की कई सर्विसेज डाउन हो गई हैं. फेसबुक और इंस्टाग्राम एक घंटे से ज्यादा वक्त तक काम नहीं कर रहे थे. कई लोगों के फेसबुक अकाउंट खुद से ही लॉग आउट हो रहे हैं. जबकि इंस्टाग्राम के कई फीचर्स काम नहीं कर रहे हैं. सिर्फ भारत ही में नहीं बल्कि विश्व भर में फेसबुक और इंस्टाग्राम चलने वाले यूजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि दुनिया भर में यह प्लेटफॉर्म पूरी तरह से डाउन हो चुके हैं.
रिफ्रेश करने में भी काफी दिक्कत..
लोगों को Login की समस्या के साथ ही लोगों को रिफ्रेश करने में भी काफी दिक्कत आ रही है जिसकी वजह से एक पेज भी ओपन नहीं हो रहा है. जब आप अपना इंस्टाग्राम ओपन करते हैं उसे दौरान या तो समथिंग वेंट रॉन्ग दिख रहा है या फिर आपका पेज रिफ्रेश नहीं होगा जिसमें आपकी फ़ीड भी नहीं दिखाई देंगे. इसी बीच कई जगहों पर यह काम करना भी शुरू कर चुका है.