शो के दौरान आउटफिट मिसिंग होने पर ट्रोल हुईं मशहूर एंकर Paola Ferrari, देनी पड़ी सफाई
यूरोपियन चैंपियनशिप की प्रेजेंटर और फुटबॉल जर्नलिस्ट पाओला फेरारी (Paola Ferrari) अपनी ड्रेस को लेकर चर्चाओं में आ गई हैं. सोशल मीडिया यूजर्स उनके एक शो की तस्वीरें वायरल कर आरोप लगा रहे हैं कि उन्होंने शो के दौरान अंडरगार्मेंट्स नहीं पहने थे.
नई दिल्ली: स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) द्वारा यूरोपियन चैंपियनशिप की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कोका-कोला की बोतलें हटाने का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि इस चैंपियनशिप की प्रेजेंटर और फुटबॉल जर्नलिस्ट पाओला फेरारी (Paola Ferrari) की ड्रेस को लेकर चर्चा शुरू हो गई है.
एंकर की आउटफिट को लेकर बवाल
फेरारी को लेकर सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है कि उन्होंने अपने एक शो के दौरान अंडरगार्मेंट्स नहीं पहने थे. जब ये मामला काफी बढ़ गया तो फेरारी ने खुद सामने आकर रिएक्शन दिया. उन्होंने अपनी एक सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, 'मुझे लगता है कि उस वायरल वीडियो के बारे में बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया जा रहा है. मैं कहना चाहती हूं कि मैंने उस शाम को दो शो प्रेजेंट किए थे और मैंने अंडरगार्मेंट्स पहने हुए थे.'
ये भी पढ़ें:- मंगल को चंद्रमा तुला राशि में करेगा संचार, जानिए आप पर क्या पड़ेगा असर
मशहूर एक्ट्रेस से की जा ही एंकर की तुलना
आपको बता दें कि पाओला फेरारी की उम्र करीब 60 साल है और उनकी तुलना बीते दौर की मशहूर एक्ट्रेस शेरोन स्टोन से की जाती है. फिल्म बेसिक इंस्टिक्ट में शेरोन ने एक सीन किया था जिसमें वे लेग्स क्रॉस कर बैठती हैं. शेरोन ने ये भी बताया कि उन्होंने इस सीन के दौरान अपनी ड्रेस के नीचे कुछ नहीं पहना था. हालांकि अब सोशल मीडिया पर कई लोगों का कहना था कि फेरारी, शेरोन स्टोन को टक्कर देना चाहती थीं. इसलिए उन्हें ऐसा किया.
ये भी पढ़ें:- जाल में फंस गई इंसान की शक्ल वाली मछली, पेट में गुदगुदी करने पर लगाती है 'ठहाके'
'लोगों को इसे गंभीरता से नहीं लेना चाहिए'
हालांकि फेरारी ने इसे नकारते हुए कहा कि, ;मैं जानती हूं कि शेरोन स्टोन ने बेसिक इंस्टिक्ट फिल्म में अंडरगार्मेंट नहीं पहने थे. लेकिन मैं अपनी हेल्थ और हाइजिन की परवाह करती हूं. सोशल मीडिया पर वो क्लिप वायरल हो चुकी है. उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा कि वे यूरोपियन चैंपियनशिप में फील्ड से ज्यादा इस वीडियो के लिए वर्चुएल असिस्टेंट रेफरी का इस्तेमाल कर रहे हैं. मुझे लगता है कि लोगों को इसे गंभीरता से नहीं लेना चाहिए.'
VIDEO