नई दिल्‍ली:  आज से 18 साल पहले आज ही के दिन ताइवान में ऐसा नजारा देखने को मिला जो सदियों तक याद रहने वाला था. सड़क से गुजर रहे राहगीर उस समय शॉक्‍ड रह गए जब उनके ऊपर व्‍हेल के शुक्राणु और अंदर के अंग आकर गिरे. 


सड़क पर ही हो गया व्‍हेल में विस्‍फोट 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Daily Star की खबर के अनुसार, बेखौफ पैदल चलने वालों और वाहन के ड्राइवरों को आज से 18 साल पहले खौफ का नजारा देखने को मिला जब सड़क से ले जाई रही एक व्‍हेल में विस्‍फोट हो गया. उसके बाद सड़क पर ब्‍लड, अंग और मांस के मिश्रण की भारी बारिश सी हो गई. यह विस्‍फोट एक 50 हजार किलो की व्‍हेल में हुआ था. 


डरावनी फिल्‍म की तरह दिखने लगा था सीन 


दरअसल, एक मृत व्हेल को दक्षिण-पश्चिमी ताइवान की व्यस्त सड़कों के माध्यम से लाया जा रहा था. जब यह विस्फोट हुआ तो शहर एक डरावनी फिल्म के दृश्य की तरह दिखने वाले खूनी मिश्रण में डूब गया. 26 जनवरी 2004 को भयानक विस्फोट से ठीक पहले 50-टन की व्हेल को एक बड़ी लॉरी के पीछे एक शोध केंद्र में ले जाया जा रहा था. 


यह भी पढ़ें:  16 साल के दो स्टूडेंट को मैथ्स टीचर इस काम के लिए ले गई होटल, एक साल की हुई जेल


गैस के दबाव की वजह से हो गया था विस्‍फोट 


हैरानी की बात है कि इस तरह का विस्फोट व्हेल में एक काफी सामान्य घटना है जो स्तनपायी के अंदर बनने वाले गैसों के दबाव के कारण होता है क्योंकि यह विघटित होना शुरू हो जाती है. 


ताइवान में मिली थी अब तक की सबसे बड़ी व्‍हेल 


सौभाग्य से, विस्फोट के बावजूद व्हेल अभी भी समुद्री जीवविज्ञानी के लिए अपने नियोजित अनुसंधान को जारी रखने के लिए पर्याप्त थी. ताइवान में नेशनल चेंग कुंग विश्वविद्यालय के प्रोफेसर वांग चिएन-पिंग ने कहा था कि व्हेल का वजन 50 टन और लंबाई 17 मीटर थी. यह ताइवान में दर्ज की गई अब तक की सबसे बड़ी व्हेल है. 


LIVE TV