Wildfires rage in Los Angeles: अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्‍य के जंगलों में लगी आग की लपटें लॉस एंजिल्‍स शहर तक पहुंच गई हैं.  इस भीषण आग ने 1 हजार से ज्यादा घरों को अपनी चपेट में लेकर बुरी तरह तबाह कर दिया है. सीएनएन के अनुसार इस आग ने अब तक 5 लोगों की जान ले ली है और मौतों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका है. वहीं आग के कारण 70 हजार लोगों को विस्‍थापित होना पड़ा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें: भारत-अफगानिस्‍तान ने की द्विपक्षीय चर्चा तो क्‍यों किलबिला गया पाकिस्‍तान? खिसियाकर दिया अजीब तर्क


आग का विकराल रूप


कह सकते हैं कि जंगलों की इस आग का विकराल रूप इस बार शहरों तक पहुंचा और अब तेजी से लपटें फैल रही हैं. लॉस एंजिल्स से इस हादसे की भयावह तस्वीरें सामने आ रही हैं. जिसमें देख सकते हैं कि कैसे बड़ी-बड़ी इमारतें आग में जलकर खाक हो गईं.


यह भी पढ़ें: इस देश की आर्मी में नहीं है एक भी हिंदू, फिर भी दुनिया की सबसे बड़ी शाकाहारी सेना, हर 18 में से 1 सैनिक वेजिटेरियन-वीगन


लॉस एंजिल्‍स क्‍यों पहुंची आग?


आमतौर पर जंगलों के आसपास तक ही सीमित रहने वाली आग इस बार लॉस एंजिल्‍स शहर तक कैसे पहुंच गई इसके पीछे तेज हवाएं वजह हैं. ये तेज हवाएं आग को भड़का रहीं हैं और आग बुझाने में भी बाधा बन रही हैं. हवा के चलते आग तेजी से फैलती जा रही है. बताया जा रहा है कि आग लगने की घटना सबसे पहले मंगलवार (7 जनवरी) को सामने आई थी, जो तब से लेकर अब तक तेजी से फैल रही है.


यह भी पढ़ें: म्‍यांमार चल रहा बांग्‍लादेश-सीरिया की राह पर...दिनोंदिन खो रहा अपने शहर, बनेगा नया देश!


सेलिब्रिटीज के घर भी खतरे में


जंगलों की आग ने सबसे ज्यादा पैसिफिक पैलिसेड्स इलाके में नुकसान पहुंचाया है. यहां आग के कारण 5 हजार एकड़ से ज्यादा का इलाका बुरी तरह जल गया है. यह वही इलाका है जहां से कुछ ही दूरी पर कई फिल्म, टेलीविजन और म्यूजिक इंडस्ट्री से जुड़े सितारों के घर हैं. लॉस एंजिल्स काउंटी के फायर चीफ एंथनी मार्रोन ने कहा है कि अब तक आग के कारण 1 हजार से ज्यादा इमारतें तबाह हो गई हैं. वहीं 5 लोगों की मौत हो गई है. टेक अरबपति और ट्रंप के करीबी एलन मस्‍क ने तेजी से फैलती आग का एक वीडियो शेयर किया है. मस्‍क ने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म X पर वीडियो पोस्‍ट करके लिखा है कि यह वीडियो उन्‍हें लॉस एंजिल्‍स के एक दोस्‍त ने भेजा है.  


 



आग पर राजनीति शुरू


आग से हुई इस भारी तबाही पर व्‍हाइट हाउस ने बयान जारी करके कहा है कि मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडेन कैलिफोर्निया के गवर्नर न्यूसम, लॉस एंजिल्स के मेयर बास और कई टीमों के संपर्क में हैं. वे आग बुझाने के इंतजामों पर नजर रखे हैं. आग बुझाने के लिए 5 यूएस वन सेवा के बड़े एयर टैंकरों का इस्तेमाल किया जा रहा है और टैंकर भिजवाए गए हैं, जो रास्ते में हैं. साथ ही 10 अग्निशमन हेलिकॉप्टर्स की मदद ली जा रही है.


इस बीच आग पर राजनीति शुरू हो गई है. नवनिर्वाचित राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने कहा है कि लॉस एंजिल्स में लगी आग डॉलर के हिसाब से अमेरिका के इतिहास की सबसे भयानक आग मानी जा सकती है. मुझे संदेह है कि क्या बीमा कंपनियों के पास इस आपदा के लिए भुगतान करने के लिए पर्याप्त पैसा भी होगा. इसे बाइडने की घोर अक्षमता और कुप्रबंधन का प्रतीक बनने दिया जा रहा है.