लंदन: पोलैंड की उपन्यासकार ओल्गा टोकरियुक सहित पांच महिला उपन्यासकार इस बार बुकर अंतरराष्टूीय पुरस्कार की दौड़ में शामिल हैं. इनके नामों की घोषणा अन्य लोगों के साथ मंगलवार को की गई. गौरतलब है कि ओल्गा पिछले साल की बुकर परस्कार विजेता हैं. उन्हें 2018 में ‘फ्लाइट्स’ के लिए पुरस्कृत किया गया था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुरस्कार ने लिए किया गया है 6 लोगों का चयन
इस ब्रिटिश पुरस्कार के लिए छह लोगों का चयन किया गया है. ओल्गा के अलावा ओमान की जोखा अल-हार्थी, फ्रांस की एनी एर्नोक्स, जर्मनी की मैरिन पॉशमैन, कोलंबिया की जुआन गर्बियल और चिली की आलिया ट्रबुक्को जेरन को नामित किया गया है.


21 मई को होगी विजेता की घोषणा
विजेता के नाम की घोषणा 21 मई को की जाएगी. जीतने वाले 65,000 अमेरिकी डॉलर का इनाम दिया जाता है. परस्कार की राशि लेखक और अनुवादक के बीच बंटती है.