त्रिपोली : दिवंगत लीबियाई तानाशाह मुअम्मर अल गद्दाफी रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की बेटी से अपने बेटे की शादी करना चाहता था। यह खुलासा गद्दाफी के सलाहकार रहे अल-हौनी ने किया। 


पुतिन ने मना कर दिया और कहा...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुहम्मद अब्द अल मुतालिब अल-हौनी के मुताबिक- दोनों देशों के संबंधों को मजबूत करने के लिए गद्दाफी ने अपने दूसरे बेटे सैफ-अल-इस्लाम गद्दाफी की शादी का रिश्ता पुतिन के पास भेजा था। गद्दाफी ने इस बारे में पुतिन से बात की थी और अपने बेटे को पुतिन का दामाद बनाने का प्रस्ताव भी रखा, लेकिन रूसी राष्ट्रपति ने यह कहकर मना कर दिया कि उनकी बेटी सैफ-अल-इस्लाम को नहीं जानती।'


 


फिलहाल हिरासत में है सैफ


2011 में नाटो के समर्थन वाले विद्रोह में गद्दाफी मारा गया और जुलाई में सैफ-अल-इस्लाम को त्रिपोली की कोर्ट में मौत की सजा सुनाई गई। 2011 के विद्रोह के बाद लीबिया से भागने की कोशिश में पकड़ा गया सैफ देश के पहाड़ी शहर जिंतान में है। उसे पकड़ने वाले मिलीशिया ने इस्लाम को सौंपने से इनकार कर दिया है।