नई दिल्ली: कोराना की वैक्सीन (Corona Vaccine) अब दुनिया के कई देशों तक पहुंच चुकी है. ब्रिटेन, कनाडा के बाद अमेरिका में भी फाइजर (Pfizer) वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल को मंजूरी मिल चुकी है. भारत को भी जल्द ही कोरोना वैक्सीन मिलने की उम्मीद है. लोगों में सबसे पहले वैक्सीन लगवाने की होड़ होगी, ऐसे में वो गलत जानकारी या धोखाधड़ी का शिकार हो सकते हैं. वैक्सीन (Corona Vaccine) कब, कहां और कैसे मिलेगी, इससे जुड़ी सही जानकारी लोगों को मिलना बेहद जरूरी है. इसके लिए गूगल (Google) ने खास इन्फार्मेशन पैनल (Information Panel) बनाए हैं.


वैक्सीन को लेकर मिलेगी हर जानकारी


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गूगल (Google) के इन इन्फार्मेशन पैनल (Information Panel) की मदद से कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) को लेकर जल्दी और सही जानकारी लोगों को दी जाएगी. इसके अलावा गूगल आपके आसपास मिलने वाली अधिकृत वैक्सीन की लिस्ट भी जारी करेगा. इससे न सिर्फ लोग वैक्सीन (Corona Vaccine) को लेकर गलत जानकारी से बचेंगे, बल्कि उन्हें वैक्सीन लेने में सहूलियत भी होगी.


जल्द ही सभी देशों को मिलेगी सुविधा


ब्रिटेन ने सबसे पहले फाइजर (Pfizer) वैक्सीन के इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है. गूगल की ये सर्विस फिलहाल यूके के लोगों को दी जा रही है. गूगल (Google) की चीफ हेल्थ ऑफिसर कैरेन डीसैल्वो का कहना है कि जैसे-जैसे अन्य देश वोक्सीन का इस्तेमाल करना शुरू करेंगे, गूगल सभी देशों में इस सुविधा को पहुंचाएगा. 


ये भी पढें: Pfizer ने ब्रिटेन के बाद India में Corona वैक्सीनेशन के आपात इस्तेमाल के लिए मांगी मंजूरी


गूगल सर्च पर दिखेगा वैक्सीन पैनल


जैसे-जैसे और देशों में ये सुविधा शुरू होगी, लोगों को गूगल (Google) सर्च पर ये फीचर दिखना शुरू हो जाएगा. यूजर जैसे ही google.com पर सर्च करेगा ,उसे कोविड -19 की वैक्सीन (Corona Vaccine) के लिए अलग से पैनल दिखाई देगा.


VIDEO