Same Sex Marriage : ग्रीस ने दी समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता, ऐसा करने वाला बना पहला रूढ़िवादी ईसाई देश
Greece News: संसद से पारित होने के बाद आधिकारिक सरकारी गजट में प्रकाशित होने पर यह बिल कानून बन जाएगा. इसे एलजीबीटी अधिकारों के समर्थकों के लिए एक ऐतिहासिक जीत माना जा रहा है.
Greece Parliament: ग्रीस (Greece) समलैंगिक सिविल मैरिज को वैध बनाने वाला पहला रूढ़िवादी ईसाई देश बन गया है. 300 सीटों वाली संसद में 176 सांसदों ने गुरुवार देर रात प्रधानमंत्री क्यारीकोस मित्सोटाकिस की सेंटर-राइटर सरकार द्वारा के विधेयक के पक्ष में मतदान किया. 76 ने खिलाफ वोट किया जबकि दो वोटिंग से अलग रहे और 46 वोट के लिए उपस्थित नहीं थे.
संसद से पारित होने के बाद आधिकारिक सरकारी गजट में प्रकाशित होने पर यह बिल कानून बन जाएगा. इसे एलजीबीटी अधिकारों के समर्थकों के लिए एक ऐतिहासिक जीत माना जा रहा है. विधेयक के समर्थकों ने मतदान को एक ऐतिहासिक क्षण बताया.
नया कानून समलैंगिक जोड़ों के लिए माता-पिता के अधिकारों को मान्यता देता है. यह कानून समलैंगिक जोड़ों को शादी करने और बच्चे गोद लेने का अधिकार देता है. हालांकि यह समलैंगिक पुरुषों को सरोगेट माताओं के माध्यम से जैविक बच्चे प्राप्त करने की अनुमति नहीं देगा.
अधिकांश यूनानी सुधार के समर्थन में
ओपिनियन पोल बताते हैं कि अधिकांश यूनानी सुधार का समर्थन करते हैं. बढ़ती महंगाई से चिंतित देश में यह मुद्दा समाज में अधिक हलचल नहीं मचा पाया.
सरकार को मिला मुख्य विपक्षी दल का साथ
सरकार द्वारा तैयार किए गए ऐतिहासिक विधेयक को मुख्य विपक्षी सिरिज़ा सहित चार वामपंथी दलों का समर्थन प्राप्त था. तीन छोटे दक्षिणपंथी दलों और स्टालिनवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने मसौदा कानून को खारिज कर दिया.