Brazil Bridge Collapsed: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है. जिसमें देखा जा सकता है कि एक कपल स्कूटी पर बैठा हुआ आराम से जा रहा था और अचानक उनके सामने वाला इंटरलिंकिंग पुल नीचे गिर जाता है. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. वहीं कुछ लोगों ने वक्त रहते अपने वाहनों में ब्रेक लगा दिया नहीं तो कुछ और इस हादसे का शिकार हो सकते थे. घटना ब्राजील की बताई जा रही है. ब्राजील के एस्ट्रेटो, मारान्हो और एगुइआर्नोपोलिस, टोकांटिन्स के बीच BR-226 राजमार्ग पर हुआ है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 533 मीटर लंबा जुसेलिनो कुबित्सचेक डी ओलिवेरा पुल दो राज्यों को जोड़ने के लिए बनाया गया था. घटना के समय, एगुइआर्नोपोलिस के काउंसिलर एलियास जूनियर पुल पर दिखाई देने वाली दरारों को उजागर करने के लिए एक वीडियो रिकॉर्ड कर रहे थे. वो पुल को लेकर वीडिया बना ही रहे थे कि अचानक पुल धड़ाम से नीचे गिर जाता है. 



घटना का एक वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है. वायरल फुटेज में लाल टी-शर्ट पहने एक व्यक्ति अपने मोबाइल फोन से पुल पर दरारों को फिल्माता हुआ दिखाई दे रहा है. विदेशी भाषा में बोलते हुए, वह पुल गिरने की तरफ इशारा करता है. साथ ही उसके चेहरे पर डर भी दिखाई दे रहा है. कुछ सेकंड बाद, वह पुल के मध्य भाग के ढह जाने पर घबराहट में वापस भागता हुआ दिखाई देता है.


नेशनल डिपार्टमेंट ऑफ ट्रांसपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर के मुताबिक इस हादसे के कारण सल्फ्यूरिक एसिड ले जा रहा एक टैंकर टोकैंटिन्स नदी में गिर गया. रिपोर्ट में एक व्यक्ति की मौत और एक अन्य व्यक्ति को बचाए जाने की पुष्टि की गई है. प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि हादसे के समय दो ट्रक, एक कार और एक मोटरसाइकिल भी नदी में गिर गए थे.