5km लेबनान में घुसी इजरायली सेना, पहाड़ी पर किया कब्जा; हिजबुल्लाह का मुख्य प्रवक्ता ढेर
Israel: रविवार को एक बड़े हमले में इजरायल ने एक और कामयाबी हासिल करते हुए हिजबुल्ला के मुख्य प्रवक्ता को ढेर कर दिया है. इसके अलावा इजरायल फौज लेबनान की सरहद के अंदर 5 किलोमीटर अंदर तक घुस गई है.
Israel: इजरायल ने हिजबुल्ला को एक और बड़ा झटका देते हुए मुख्य प्रवक्ता को मध्य बेरूत में इजराइली हमले में मार गिराया है. रविवार को मध्य बेरूत पर एक महीने से ज्यादा समय में पहला इजराइली हवाई हमला हुआ. हिजबुल्ला के अधिकारी ने बताया कि हमले में हिजबुल्ला के मुख्य प्रवक्ता मोहम्मद अफीफ की मौत हो गई. सितंबर में इजराइल की सैन्य कार्रवाई में इजाफा होने और लंबे समय से हिजबुल्ला के नेता रहे हसन नसरल्ला के मारे जाने के बाद, अफीफ अपने संगठन का मीडिया में पक्ष रख रहा था.
इससे पहले इजराइली लड़ाकू विमानों ने बेरूत के दक्षिणी उपनगरों पर बमबारी की थी. सेना ने लोगों से कई इमारतों को खाली करने के कहा था. इस इलाके में हिजबुल्ला आतंकवादी समूह की मजबूत मौजूदगी है और ये हमले ऐसे समय में हुए हैं जब लेबनानी अधिकारी अमेरिका की मध्यस्थता वाले युद्ध विराम प्रस्ताव पर विचार कर रहे हैं.
नेतन्याहु के आवास पर हमले
रविवार को ही इजराइल की पुलिस ने कहा कि उन्होंने तटीय शहर कैसरिया में प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के निजी आवास पर गोले दागे जाने के बाद तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया है. अधिकारियों ने बताया कि जब रात में नेतन्याहू और उनका परिवार अपने आवास पर नहीं थे, तब दो गोले दागे गए और इसमें कोई हताहत नहीं हुआ. पिछले महीने हिजबुल्ला ने ड्रोन से भी आवास पर हमला किया था, उस समय भी नेतन्याहू और उनका परिवार घर से बाहर थे.
लेबनान में 5Km तक घुसी इजरायली सेना
इसके अलावा वॉयस ऑफ अमेरिकी की रिपोर्ट के मुताबिक छह सप्ताह के हमले के दौरान इजरायल की जमीनी सेना लेबनान के अब तक के सबसे गहरे हिस्से में प्रवेश कर चुकी है.इजरायली सेना ने लेबनान की सरहद से पांच किलोमीटर दूर दक्षिणी गांव शमा में एक पहाड़ी पर कुछ समय के लिए कब्जा कर लिया और फिर वहां से पीछे हट गई. हालांकि इज़रायली फौज ने टिप्पणी के अनुरोध का जवाब नहीं दिया, लेकिन कहा कि वह दक्षिणी लेबनान में अभियान जारी रखे हुए है
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.