पेरिस : इजरायल विरोधी पुराने ट्वीटों की एक श्रृंखला को लेकर ब्रिटेन में एक प्रचार अभियान में शामिल होने के लिए लोरियल द्वारा चुनी गयी ब्रिटेन की मॉडल अमिना खान ने कार्यक्रम से बाहर निकलने का निर्णय लिया है. फ्रांस की एक दिग्गज सौंदर्य कंपनी ने पिछले सप्ताह एक प्रमुख शैम्पू अभियान के लिए मुख्य मॉडल के रूप में हिजाब पहनने वाली पहली महिला का चयन किया था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने सोमवार को एक ट्वीट में कहा, ‘2014 में किए गए अपने ट्वीटों की सामग्री को लेकर मैं अफसोस व्यक्त करती हूं और इसके कारण परेशान होने वाले और चोट लगने वालों से ईमानदारीपूर्वक माफी मांगती हूं.’ 


शैंपू के विज्ञापन में हिजाब पहनकर सामने आई अमीना खान चर्चा का विषय बनी हुई है

उन्होंने कहा है, ‘गहरे दुख के साथ, मैंने इस अभियान से बाहर निकलने का निर्णय लिया है क्योंकि इस समय आसपास हो रही बातचीत परिणाम को सकारात्मक और समावेशी भावना से दूर करती है.’ लोरियल समूह से संपर्क करने पर उसने बताया कि कंपनी ने उसके निर्णय को मंजूर कर लिया है. कंपनी का कहना है कि अपने ट्वीटों की सामग्री को लेकर अमिना के माफी मांगने और इसके बाद होने वाली प्रतिक्रियाओं के तथ्य की हम सराहना करते हैं.



हिजाब के कारण आई चर्चा में
अमीना खान एक ऐसी मॉडल है जो शैंपू के विज्ञापन में हिजाब पहने नजर आई थी. यह अपने आप में पहला प्रयोग था. 14 जनवरी को अमीना का लोरियल के लिए चुनाव हुआ था. अमीना ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर इस प्रतियोगिता से हटने की सूचना शेयर की है.


VIDEO : सोफिया हयात का आरोप, मक्का में हुआ मेरा यौन शोषण


(इनपुट भाषा से)