Wagner Group Mutiny: रूस (Russia) में वैगनर ग्रुप (Wagner Group) की बगावत के बीच इस वक्त की सबसे बड़ी खबर आ रही है कि वैगनर प्रमुख प्रिगोझिन (Prigozhin) रोस्तोव (Rostov) में रूसी सैन्य मुख्यालय के अंदर घुस गया है. उसने रक्षा मंत्री शोइगु और जनरल गेरासिमोव से मिलने की मांग की है. रोस्तोव में सैन्य, पुलिस और सरकारी मुख्यालयों को वैगनर ग्रुप ने घेर लिया है. रूस (Russia) में तेजी से हालात बदल रहे हैं. वैगनर ग्रुप ने बड़ा दावा किया है कि उन्होंने रोस्तोव शहर में कब्जे में ले लिया है. रोस्तोव शहर में रूस के परमाणु ठिकाने हैं. इसके अलावा वैगनर ग्रुप ने रूसी हेलिकॉप्टर को मार गिराने का दावा भी किया है. इस बीच हर कोई जानना चाह रहा है कि वैगनर ग्रुप ने बगावत क्यों की. वैगनर ग्रुप पुतिन का बेहद खास रहा है. सीरिया की जंग में भी रूस ने वैगनर ग्रुप का इस्तेमाल किया था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वैगनर ग्रुप का 'विद्रोह' क्यों?


वैगनर ट्रेनिंग कैंप पर हमले के बाद हालात बिगड़ गए हैं. यूक्रेन के बखमुत में वैगनर ट्रेनिंग कैंप पर मिसाइल हमला हुआ. हमले के लिए क्रेमलिन को दोषी ठहराया गया. हमले में दर्जनों वैगनर लड़ाके मारे गए थे. हमले से वैगनर ग्रुप के मुखिया येवगेनी प्रिगोझिन नाराज हैं. रूस को दंडित करने और बदला लेने की कसम खाई.


पुतिन के खिलाफ 'बगावत'


रूसी प्राइवेट आर्मी 'वैगनर ग्रुप' ने बगावत कर दी है. वैगनर ग्रुप चीफ ने कहा कि कई जगह सीमा पार की. यूक्रेनी सेना के साथ मिलकर विद्रोह कर रहे हैं. रोस्तोव में गृह मंत्रालय की इमारत पर कब्जा कर लिया है. 


क्या है वैगनर ग्रुप?


वैगनर ग्रुप एक प्राइवेट आर्मी और सिक्योरिटी ग्रुप है. इसका रणनीतिक उद्देश्यों के लिए इस्तेमाल होता है. कई बार इन पर मानवाधिकार हनन का आरोप लग चुका है. इसके लड़ाके बेहद क्रूर कहे जाते हैं. पहली बार 2014 में ये ग्रुप चर्चा में आया था. इसने क्रीमिया को हथियाने में रूस की मदद की थी.


जरूरी खबरें


उमस भरी गर्मी से मिलने वाली है राहत, दिल्ली-NCR में 2 दिन झमाझम बरसात; जानें अपडेट
US में दिखी भारत की धमक, कारोबारियों संग चला मोदी का मंथन, स्टेट लंच में कही ये बात