Sperm Donor: स्पर्म डोनेशन कैसे करता है काम? क्या इसके बदले पैसे भी मिलते हैं? जानिए पूरी बात
Sperm Donor: निसंतान दंपतियों के लिए स्पर्म डोनेशन आजकल पैरेंट्स बनने की बड़ी उम्मीद बन गया है. लेकिन क्या स्पर्म डोनेट करने के बदले में पैसे भी मिलते हैं, इसके बारे में हम आपको विस्तार से बताते हैं.
Sperm Donor: कुछ अरसा पहले आई आयुष्मान खुराना की फिल्म विकी डोनर ने जमकर सुर्खियां बटोरी थी. फिल्म में आयुष्मान खुराना ऐसे युवक बनते हैं, जो अपना स्पर्म बेचकर मोटी कमाई करता है. उसके स्पर्म डोनेशन (Sperm Donation) पर उसकी पत्नी नाराज होती है लेकिन बाद में जब उसे पता चलता है कि उसके पति की वजह से कई सारे कपल के लिए मां-बाप बनने का सपना पूरा हो गया है तो उसे काफी खुशी होती है.
विकी डोनर बनकर कर सकते हैं कमाई
क्या आप जानते हैं कि आप भी स्पर्म डोनर (Sperm Donor) बनाकर विकी डोनर की तरह कई परिवारों की जिंदगी में खुशियां भर सकते हैं. साथ ही अच्छी खासी मोटी कमाई भी कर सकते हैं. आप यह सब कैसे कर सकते हैं, इसके बारे में आज हम विस्तार से बताते हैं.
मांग के मुकाबले बेहद कम है सप्लाई
द सन की रिपोर्ट के मुताबिक लाइफ स्टाइल में गड़बड़ी और खानपान में आए बदलावों की वजह से दुनिया में लाखों कपल इन दिनों पैरेंट्स बनने में मुश्किलों का सामना कर रहे हैं. ऐसे कपल के लिए आईवीएफ तकनीक से पैरंट बनने का ही एकमात्र रास्ता होता है. इसके लिए उन्हें स्पर्म डोनर (Sperm Donor) की जरूरत पड़ती है. यह जरूरत इतनी ज्यादा है कि मांग ज्यादा है और सप्लाई काफी कम है. इसके चलते स्पर्म डोनेट करके अमीर बनने का रास्ता भी खुल जाता है.
रिपोर्ट के मुताबिक IVF तकनीक से फर्टिलिटी ट्रीटमेंट के लिए स्पर्म डोनेशन (Sperm Donation) बहुत जरूरी है. इसके जरिए निसंतान दंपति या अपना खुद का परिवार शुरू करने की सोच रही सिंगल वुमन बच्चा पैदा कर सकती है.
स्पर्म डोनेशन से पैदा बच्चे पर जिम्मेदारी नहीं
अगर आप अपना स्पर्म दान करना चाहते हैं कि किसी फर्टिलिटी क्लीनिक या स्पर्म बैंक को डोनेट करते हैं तो आपके सीमेन के इस्तेमाल से पैदा होने वाले बच्चे पर न तो आपका अधिकार होगा और न ही आपकी कोई जिम्मेदारी होगी.
हालांकि, अप्रैल 2005 के बाद स्पर्म डोनेट (Sperm Donation) से पैदा हुए बच्चों को 16 साल की उम्र पूरी करने के बाद अपने स्पर्म डोनर के बारे में कुछ जानकारी मांगने का अधिकार है. वहीं 18 साल की उम्र होने पर अपने डोनर का नाम और आखिरी ज्ञात पता जानने का भी अनुरोध कर सकते हैं.
डोनेशन की प्रक्रिया में मिलते हैं पैसे
रिपोर्ट के मुताबिक ब्रिटेन में स्पर्म डोनेट करने के बदले में पैसा मांगना प्रतिबंधित है. हालांकि स्पर्म डोनेशन (Sperm Donation) के दौरान किए गए खर्चे के लिए डोनर को पैसे दिए जाते हैं. वहां पर उसे स्पर्म डोनेशन के लिए क्लीनिक पर जाने के दौरान प्रति विजिट 35 पाउंड दिए जाते हैं. डोनर को यह भी अधिकार है कि वह स्पर्म बैंक या फर्टिलिटी सेंटर को अपना स्पर्म देने के बदले में आवास, यात्रा, चाइल्ड केयर समेत दूसरे खर्चे भी मांग सकता है.
कौन कर सकता है स्पर्म डोनेट
- रिपोर्ट के मुताबिक स्पर्म डोनर (Sperm Donor) की उम्र 18 से 41 साल के बीच हो
- डोनर किसी भी मेडिकल जांच के लिए सहमत हो
- स्पर्म डोनर को कोई भी अपंगता या सेक्सुअल ट्रांसमिटिड डिजीज न हो
- वह सेहतमंद और पूरी तरह फिट हो
- वह अपने परिवार (माता-पिता, दादा-दादी, भाई-बहन और बच्चों) की मेडिकल हिस्ट्री देने के लिए सहमत हो
- डोनर को किसी भी प्रकार की वंशानुगत बीमारी न हो
- वह किसी तरह के ड्रग्स का इस्तेमाल न करता हो
- वह इस बात का एफिडेविट देने को तैयार हो कि उसके स्पर्म से जन्मा बच्चा 18 साल की उम्र पूरी होने के बाद अगर अनुरोध करे तो उसकी पहचान बताई जा सके.
- वह अपना पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस या पहचान का कोई सबूत देने को सहमत हो
- स्पर्म डोनेशन के लिए वह अपना समय देने को तैयार हो
- उसके स्पर्म हाई क्वालिटी हों और उनकी संख्या व आकार अच्छे हों
स्पर्म डोनेशन से हर साल 2 हजार बच्चों का जन्म
रिपोर्ट के मुताबिक स्पर्म डोनेशन (Sperm Donation) के सहारे ब्रिटेन में हर साल करीब 2 हजार बच्चे जन्म लेते हैं. ब्रिटेन के नियमों के मुताबिक वहां पर डोनेट किए गए स्पर्म से अधिकतम 10 परिवार तैयार करने की परमीशन है. हालांकि एक परिवार में डोनेट किए स्पर्म से कितने बच्चे पैदा किए जाएं, इस पर कोई लिमिट नहीं है. कोई कपल चाहे तो डोनेशन से हासिल स्पर्म से 5-7 बच्चे और 10 कपल चाहें तो 40-50 बच्चे भी पैदा कर सकते हैं.
कई लोग सोशल मीडिया पर ढूंढते हैं डोनर
ब्रिटेन में अधिकतर निसंतान कपल अपने बच्चे पैदा करने के लिए आईवीएफ सेंटर या फर्टिलिटी क्लीनिक का रुख करते हैं. हालांकि वहां का खर्चा काफी ज्यादा है. वहां के लंदन स्पर्म बैंक में स्पर्म लेने की कीमत 850 पाउंड से 1150 पाउंड तक है. जो लोग इस महंगी कीमत को अफोर्ड नहीं कर पाते, वे सोशल मीडिया के जरिए स्पर्म डोनर (Sperm Donor) की खोज करते हैं. हालांकि इस तरीके से स्पर्म लेने पर उन्हें वंशानुगत बीमारी या संक्रमण होने का खतरा रहता है.
ये भी पढ़ें- पति की आपबीती, पत्नी को पराए मर्दों से शारीरिक संबंध बनाने की लग गई है लत
चुन सकते हैं अपनी पसंद का स्पर्म डोनर?
रिपोर्ट के मुताबिक कानूनी रूप से आप किसी भी स्पर्म डोनर (Sperm Donor) की फोटो या प्रोफाइल नहीं जान सकते. हालांकि आप वे खूबियां बता सकते हैं, जो आप अपने स्पर्म डोनर में चाहते हैं. मसलन उसकी लंबाई, उसकी नस्ल, आंखों का रंग, बालों का रंग, शरीर का रंग, उसका बिजनेस, धर्म और एजुकेशन की भी डिमांड कर सकते हैं. इसके बाद स्पर्म बैंक के मैनेजर आपकी जरूरत के मुताबिक उपयुक्त डोनर का प्रोफाइल ढूंढते हैं. उसके बाद डोनर से संपर्क करके उससे स्पर्म ले लिया जाता है और मेडिकल जांच के बाद कपल को दे दिया जाता है.
LIVE TV