सिडनी : सूखे की मार झेल रहे पूर्वी ऑस्ट्रेलिया के एक प्रमुख नदी तंत्र में करीब एक लाख मछलियों की जान जाने के कुछ हफ्ते बाद ही हजारों और मछलियां मृत पाई गई हैं जिसके चलते अब पारिस्थितिक आपदा का खतरा मंडराने लगा है. अधिकारियों और स्थानीय लोगों ने सोमवार को यह जानकारी दी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दो महीने से भी कम समय में इस क्षेत्र में इतनी बड़ी तादाद में मछलियों के मारे जाने की यह तीसरी घटना है. मत्स्य पालन विभाग के अधिकारियों ने कहा कि इस बात की जानकारी होने के बाद वे सुदूरवर्ती पश्चिम न्यू साउथ वेल्स राज्य के एक छोटे से शहर मेनिन्डी के लिए रवाना हो गए.


फाइल फोटो

यह कस्बा डार्लिंग नदी के पास स्थित है जो हजारों किलोमीटर फैले मुर्रे-डार्लिंग नदी तंत्र का हिस्सा है जिसे देश के कृषि क्षेत्र की जीवनरेखा माना जाता है. मेनिन्डी के पर्यटन संचालक रॉब ग्रेगोरी ने बताया, ‘‘काफी संख्या में छोटी (मृत) मछलियां मिली हैं, पिछली दो घटनाओं में भारी संख्या में बड़ी मछलियां पहले ही मारी जा चुकी हैं.’’