US Model Need Bodyguard: अमेरिकी सुपर मॉडस मोनिका का कहना है कि वो इतनी हॉट हैं कि जिम में पुरुष अक्सर उनसे जानबूझकर टकराते हैं. ताकि गलती से ही सही पर वो उसे किसी बहाने से टच कर सकें. ऐसे बैड टच से तंग आ चुकी मोनिका अब दो लाख रुपये महीने की सैलरी लेने वाला 'किलर' बॉडीगार्ड हायर करना चाहती हैं जो उन्हें जिम में लोगों की गंदी हरकतों से बचा सके.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लड़के घूरते हैं और फिर...


मोनिका हल्ड्ट अमेरिका के एरिजोना में रहती हैं, जहां वो हफ्ते में कम से कम पांच बार जिम जाती हैं. लेकिन हर बार जब भी ये सुंदरी जिम में अपनी बॉडी को फिट रखने की ट्रेनिंग ले रही होती है, तो उसे अक्सर कुछ लोगों की गंदी निगाहों का सामना करना पड़ता है. मोनिका का कहना है कि वो किसी की आंखे नहीं फोड़ सकती लेकिन उन लोगों को सबक सिखाना चाहती हैं जो बिना मतलब के उससे बात करने और जानबूझकर छूने की कोशिश करते हैं. 


पोलैंड की मूल निवासी मोनिका की परेशानी


पोलिश मूल की मॉडल मोनिका के इंटरनेट की दुनिया में करोड़ों चाहने वाले हैं. इंस्टाग्राम पर उनके लाखों फॉलोअर्स हैं. लोग उन्हें कमेंट करके भी भद्दी डिमांड करते हैं. मोनिका का कहना है कि वो चापलूसी भरे मैसेजेस से तंग आ चुकी हैं और अब ऐसे लोगों को जरा भी बर्दाश्त नहीं कर सकती हैं. मर्दों की हरकतों से आजिज आ चुकी मोनिका का कहना है कि जिम एक सेफ पब्लिक प्लेस होता है और वहां भी गंदे लोग उसका पीछा नहीं छोड़ते हैं. 


यौन उत्पीड़न का शिकार हो चुकी है मॉडल


इस खूबसूरत मॉडल ने बताया कि कई साल पहले इसी खूबसूरती के चलते वो यौन उत्पीड़न का सामना कर चुकी हैं. मोनिका ने कहा कि वो कई बार यौन उत्पीड़न का शिकार हुई. वो बैड टच से असहज महसूस करती हैं. ऐसे में जल्द से जल्द वो एक बॉडीगार्ड को नौकरी देने वाली हैं. मोनिका ने कहा, 'एक्सरसाइज करना मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि मैं इसे सिर्फ अपने शारीरिक स्वास्थ्य के लिए नहीं बल्कि अपने मानसिक स्वास्थ्य के लिए करती हूं.'


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं