नई दिल्ली: पोलर बियर (Polar Bear) का नाम सुनते ही एक गोलू-मोलू सा क्यूट सफेद जानवर जेहन में आ जाता है. लेकिन आपको ये जानकर हैरानी होगी कि ये क्यूट ध्रुवीय भालू अब नरभक्षी बन गए हैं. आर्कटिक में रहने वाले ये भालू खाने की कमी से जूझ रहे हैं और अपनी भूख मिटाने के लिए अपने बच्चों को ही मारकर खा रहे हैं. सोशल मीडिया पर पोलार बियर की कई ऐसी तस्वीरें वायरल हो रही हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल, रूसी वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि जलवायु परिवर्तन (Global Warming) के कारण पोलर बियर नरभक्षी बन रहे हैं. खाना न मिलने के कारण वो अन्य पोलर बियर यहां तक कि अपने ही बच्चों को मारकर खाने के लिए मजबूर हैं. वैज्ञानिकों का दावा है कि आर्कटिक में समुद्री बर्फ के पिघलने के कारण भी भालू एक दूसरे पर हमले कर रहे हैं. 


ये भी पढ़ें: अजमेर: बेजुबान जानवरों के लिए फरिश्ता बना रेलवे से रिटायर्ड कर्मचारी, 35 सालों से...


मॉस्को के सेवरट्सोव इंस्टीट्यूट ऑफ प्रॉब्लम ऑफ इकोलॉजी एंड इवोल्यूशन के सीनियर रिसर्चर ने कहा कि पोलर बियर के बीच नरभक्षण के मामले शायद ही पहले कभी पाए गए हैं. पर अब अक्सर ऐसे मामले सामने आने लगे हैं. 


 


वैज्ञानिकों का मानना है कि ऐसे मामलों में वृद्धि के पीछे आर्कटिक में काम करने वाले और इस तरह के मामले रिपोर्ट करने वाले लोगों के कारण भी हो सकती है. इसके अलावा पोलर बियर अपने सामान्य शिकार के स्थानों को छोड़ रहे हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि इन जगहों से LNG (तरलीकृत प्राकृतिक गैस) गैस के जहाजों की आवाजाही बढ़ गई है. यही कारण है कि पोलर बियर एक दूसरे पर हमला कर रहे हैं और अपने ही बच्चों को मारकर खा रहे हैं. 


ये वीडियो भी देखें: