इस्लामाबाद/करांची: पाकिस्तान के प्रमुख अंग्रेजी अखबार 'डॉन' के रविवार के अंक में पहले पन्ने पर पाकिस्तान में 25 जुलाई को होने वाले आम चुनावों से संबंधित एक खबर प्रकाशित की गई है. खबर में बताया गया है कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष इमरान खान रविवार को मियांवाली शहर में एक जनसभा के दौरान चुनावी अभियान की शुरुआत करेंगे. पार्टी के मीडिया संभाग ने इस बारे में एक वीडियो जारी किया था जिसमें इमरान खान मियांवाली के लोगों को हॉकी ग्राउंड में होने वाली रैली में भारी संख्या में आने की अपील करते नजर आ रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इमरान की उम्मीदवारी को चुनौती देने वाला आवेदन हुआ खारिज
खबर में इमरान खान से ही संबंधित एक अन्य जानकारी भी दी गई है. खबर में बताया गया है कि कराची में स्थित एक चुनाव ट्रिब्यूनल ने एनए-243 (कराची) से इमरान खान की उम्मीदवारी को चुनौती देने वाले एक आवेदन को खारिज कर दिया है. जिसके बाद इमरान खान का चुनावों में हिस्सा लेने का रास्ता साफ हो चुका है. खबर में आगे बताया गया है कि इमरान खान के पंजाब, खैबर पख्तुनख्वा और सिंध में नेशनल असेंबली के पांच निर्वाचन क्षेत्रों से चुनाव लड़ने की संभावना है.


इमरान ने मियांवाली से ही राजनीति में किया था प्रवेश 
डॉन की खबर में आगे बताया गया है कि वीडियो संदेश में पीटीआई नेता इमरान खान ने कहा है कि उन्होंने मियांवाली से अपने पार्टी के चुनाव अभियान को लॉन्च करने का फैसला इसलिए किया था क्योंकि वह इसी शहर के लोग थे जिन्होंने उन्हें राजनीति में प्रवेश करने में मदद की थी. उन्होंने याद किया कि 2002 में पहली बार मियांवाली से चुनाव जीतने के बाद वह राष्ट्रीय असेंबली के सदस्य बने थे. वीडियो में इमरान खान ने इस बात का भी दावा किया कि आज पीटीआई देश की सबसे बड़ी पार्टी बन गई है और आशा व्यक्त की है कि वह 25 जुलाई के चुनाव के बाद सरकार बनाएगी और कायद-ए-आजम और अल्लामा इकबाल द्वारा देखे गए सपने वाला एक नया पाकिस्तान बनाएगी.


31 मई को ही खत्म हो गया था सरकार का कार्यकाल
आपको बता दें कि पाकिस्तान में मौजूदा सरकार का कार्यकाल 31 मई को खत्म हो चुका है. जिसके बाद पूर्व मुख्य न्यायाधीश नसीरुल मुल्क को वहां का कार्यवाहक प्रधानमंत्री चुना गया है. गौरतलब है कि पाकिस्तान के संविधान में सरकार का कार्यकाल खत्म होने के 60 दिन के भीतर चुनाव कराने होते हैं.