सिंगापुर: सिंगापुर में भारतीय उच्चायुक्त जावेद अशरफ ने कहा है कि भारत दुनिया के साथ अपनी आर्थिक समृद्धि और कारोबारी अवसरों को साझा करने को तैयार है. अशरफ ने बुधवार को वर्ल्ड अपॉरच्युनिटीज फोरम में राजनयिकों तथा व्यापार जगत से जुड़े 300 प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत वैश्विक स्तर पर स्थिर और समृद्ध भविष्य चाहता है. उन्होंने कहा कि भारत ने बुनियादी ढांचा, शिक्षा और कौशल विकास क्षेत्र में जो प्रगति की है वह दुनिया में सर्वश्रेष्ठ है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


अशरफ ने कहा, ‘‘हम दुनिया के साथ अपने अवसरों, समृद्धि को साझा करना चाहते हैं. हम साथ मिलकर दुनिया को बेहतर, शांतिपूर्ण और अधिक स्थिरता वाला और समृद्ध बनाना चाहते हैं.’’