Harshita Brella Latest News: भारतीय लड़की हर्षिता ब्रेला 14 नवंबर को ब्रिटेन में मृत पाई गईं थीं. इसे लेकर मामला उलझा रहा कि यह खुदकुशी है या हत्‍या? अब इस मामले में नई जानकारी सामने आई हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हर्षिता ब्रेला ने अपनी मौत से कुछ दिन पहले ही अपने परिवार को आगाह किया था कि उनका पति उन्हें जान से मार देगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें: न्‍यूज एंकर ने ट्रंप पर टिप्‍पणी करते हुए की एक गलती, अब चैनल भरेगा 127 करोड़ रुपए


पति भारत में ही है


हर्षिता की मां सुदेश कुमारी का कहना है कि हर्षिता ने उनसे कहा था कि अब मैं आपके पास वापस नहीं आ पाऊंगी. वो मेरी जिंदगी बर्बाद कर रहा है और मुझे जान से मार डालेगा. हर्षिता ब्रेला की मौत के मामले में प्रमुख संदिग्‍ध उसके पति को ही माना जा रहा है और अब पता चला है कि उसका पति पंकज लांबा तो भारत में है.


यह भी पढ़ें: 2 विश्‍व युद्ध, 2 परमाणु हमले झेलकर भी खड़ी है दुनिया की सबसे पुरानी कंसट्रक्‍शन कंपनी, 1400 साल से लगातार चल रही


स्‍थानीय पुलिस नहीं कर रही मदद


हर्षिता के परिवार का कहना है कि आरोपी पंकज लांबा भारत में ही है और स्थानीय पुलिस उनकी मदद नहीं कर रही है. वह उसे नहीं पकड़ रही है. वहीं स्थानीय पुलिस का कहना है कि ब्रिटेन के अधिकारियों ने अभी तक इस मामले में उनसे मदद नहीं मांगी है.


यह भी पढ़ें: इस देश में कदम रखते ही बन जाएंगे करोड़पति, रहना-खाना-घूमना भी बहुत सस्‍ता


सितंबर में घरेलू हिंसा मामले में हुआ था गिरफ्तार


पीड़िता के पिता सतबीर ब्रेला ने लांबा पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाते हुए कहा, 'मेरी बेटी ने बताया था कि पंकज ने उसे बहुत मारा था. उसे सड़क पर घसीटा था और पिटाई की थी. मेरी बेटी बहुत रो रही थी. इसके बाद 10 नवंबर को 24 वर्षीय हर्षिता की गला दबाकर हत्‍या कर दी गई थी और 14 नवंबर को उसका शव एक कार की डिक्‍की में मिला था.


इस घटना से पहले पंकजा लांबा को 3 सितंबर को गिरफ्तार किया गया था और 2 दिन बाद जमानत पर रिहा होने पर उस पर घरेलू हिंसा संरक्षण आदेश दिया गया था. जिसमें उसे हर्षिता को परेशान करने, तंग करने या धमकाने से मना किया गया था और उस पर पुलिस के खर्च के लिए 480 पाउंड का जुर्माना भी लगाया गया था.