Cheapest Country Vietnam: विदेश घूमना और करोड़पति बनना ज्यादातर लोगों का सपना होता है. यदि आप भी ऐसा सपना देख रहे हैं तो ये आसानी से पूरा हो सकता है. यहां हम आपको ऐसे देश के बारे में बता रहे हैं, जो आपके ये दोनों सपने पूरा कर सकता है.
Trending Photos
Vietnam Currency: जब विदेश जाना बजट में ना आ रहा हो तो लोग गूगल पर यही सर्च करते हैं दुनिया का सबसे सस्ता देश कौन सा है. ताकि कम खर्च में घूमकर आ सकें. तो इसका जवाब है, वियतनाम. वियतनाम ऐसा देश है, जहां घूमना, खाना-पीना बेहद सस्ता है. इतना ही नहीं भारतीयों के लिए तो यह बहुत ही सस्ता है और एक स्पेशल फील देने वाला भी है.
यह भी पढ़ें: 166 देश घूमे चुके व्यक्ति को पसंद आया ये देश, नाम और वजह जानकर रह जाएंगे सरप्राइज
भारत का 35 हजार रुपए वियतनाम में 1 करोड़
विएतनाम में कदम रखते ही आपको करोड़पति बनने जैसी फीलिंग आ सकती है. दरअसल, विएयनाम की मुद्रा वियतनामी डोंग की कीमत भारतीय रुपए की तुलना में बेहद कम है. भारत का 1 रुपया करीब 300 वियतनामी डोंग के बराबर है. इस तरह यदि विएतनाम में आपकी पॉकेट में यदि 35 हजार भारतीय रुपए हैं तो यह 1 करोड़ विएतनामी डोंग के बराबर हैं. यानी कि आप इस देश में पहुंचते ही आसानी से करोड़पति बनने की फीलिंग पा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: माइकल जैक्शन की राह पर लड़की, 150 साल जीने के लिए घर में बनाया ऑक्सीजन चैंबर और मेडिकल क्लीनिक
सस्ता और सुरक्षित भी
विएतनाम बेहद सस्ता देश है. यहां की मेहमाननवाजी बहुत अच्छी है. साथ ही घूमने के लिए खूबसूरत टूरिस्ट प्लेस भी हैं. यहां पर खाना-पीना भी काफी सस्ता है. इसके अलावा यह सुरक्षित देश भी है. यानी कि आप बिना किसी चोरी-चकारी के डर से आराम से अपना फॉरेन ट्रिप एंजॉय कर सकते हैं. भारतीयों को विएतनाम का वीजा भी बेहद आसानी से मिल जाता है.
यह भी पढ़ें: Photos: समंदर से बहकर आया खून जैसे रंग का लाल पानी, नहीं उठ रहा रहस्य से पर्दा
विएतनाम के लोकप्रिय टूरिस्ट प्लेस
हालोंग बे, वियतनाम : वियतनाम का सबसे फेमस टूरिस्ट प्लेस हालोंग बे है. इस खाड़ी में 1,969 कार्स्ट और चूना पत्थर के द्वीप हैं. यहां पर बनी गुफाओं को करीब से देखने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक बोट से जाते हैं.
गोल्डन ब्रिज, वियतनाम : विएतनाम के गोल्डन ब्रिज को इसके एक प्रमुख लैंडमार्क के तौर पर देखा जाता है. यह वैसा ही जैसे पेरिस के लिए एफिल टॉवर. साल 2018 में टूरिस्ट्स के लिए खोला गया गोल्डन ब्रिज जल्द ही पर्यटकों के बीच लोकप्रिय हो गया था. यहां रोज बड़ी संख्या में टूरिस्ट आते हैं.