नई दिल्ली: संयुक्त अरब अमीरात में एक लोकप्रिय तट पर अपने दोस्तों के साथ तैराकी करने गया 25 वर्षीय भारतीय व्यक्ति डूब गया. एक मीडिया रिपोर्ट में सोमवार को कहा गया कि केरल का आनंधु जनार्दनन देश में ईद-उल-फितर की छुट्टियों के दौरान उम्म अल कुवैन शहर में डूब गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

खलीज टाइम्स की खबर के मुताबिक, जनार्दनन सुरक्षित क्षेत्र में तैराकी कर रहा था तभी उसका सामना ऊंची लहरों से हो गया जिसमें फंसकर वह डूब गया.


उसके दोस्त जॉर्ज अलोयसियस ने बताया कि अचानक एक ऊंची लहर जर्नादनन को बहा कर ले गई. उसने कहा, 'हमने उसे ढूंढने की काफी कोशिश की लेकिन उसे ढूंढ नहीं पाए और बाद में उसका शव बहकर तट पर आ गया'.


खबर में बताया गया है कि जनार्दनन अपने बुजुर्ग पिता और दो भाई-बहन का सहारा था. उसका शव सोमवार तक स्वदेश भेजे जाने की संभावना है.


शनिवार को भी जुमैरा बीच पर अपने परिवार के साथ पिकनिक मनाने आए बेंगलुरु का 40 वर्षीय व्यक्ति दिल का दौरा पड़ने के बाद डूब गया था.