जकार्ता : इंडोनेशिया के राष्ट्रपति पद के चुनाव में जोको विडोडो ने लगातार दूसरी बार जीत दर्ज की है। निर्वाचन आयोग ने बताया कि ‘इंडोनेशियन डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ स्ट्रगल’ के सदस्य विडोडो ने अपने प्रतिद्वंद्वी प्राबोवो सुबियांतो को हराया। आयोग ने बताया कि विडोडो ने 55.5 प्रतिशत से लेकर 44.5 प्रतिशत तक के अंतर से जीत हासिल की।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मतदान के दिन किया था जीत का दावा
बता दें कि जोको विडोडो ने मतदान के दिन ही जीत का दावा किया था. अपने हक का प्रयोग करने के बाद जाको ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा जीत का दावा किया था. विडोडो (57) ने कहा कि दुनिया भर के नेताओं ने फोन कर उन्हें उनके देश के सबसे बड़े चुनाव पर बधाई दी लेकिन कहा कि वह औपचारिक रूप से जीत की घोषणा होने का इंतजार करेंगे.


चुनावी सर्वेक्षण में सामने आई थी ये बात
विडोडो ने कई चुनावी सर्वेक्षण का हवाला दिया, जिसमें उनकी जीत की संभावना जताई गई है. सर्वेक्षणों में उन्हें सुबिआंतो से 11 प्रतिशत अंक से आगे बताया गया है . इस तरह के सर्वेक्षण ने पूर्व के चुनावों में विश्वसनीय संकेत दिए थे. विडोडो ने संवाददाताओं से कहा कि ‘‘हम (चुनाव आयोग) केपीयू के नतीजों का इंतजार करेंगे . हालांकि, सुबिआंतो ने जकार्ता में समर्थकों से अपनी और सांदियागा उनो की जीत का दावा किया.