Iran attack on israel video viral: इस्लामिक रिपब्लिक ईरान ने शनिवार रात इजरायल के पूरे क्षेत्र में लगभग 350 ड्रोन और मिसाइलें दागीं, जिससे पूरे देश में सायरन बजने लगे, इसी हमले से जुड़ा एक वीडियो अब ईरान में खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो को किसी और ने नहीं बल्कि ईरानी राज्य टीवी ने ही वीडियो शेयर किया है. वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया गया ईरान ने मिसाइलों और ड्रोन से इतना जबरदस्त हमला इजरायल पर किया है कि वहां के लोग घबरा गए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वीडियो हुआ वायरल
जैसे ही यह वीडियो सामने आया, सोशल मीडिया पर खूब वायरल होने लगा. जिसके बाद ‌ही इस वीडियो के बारे में खोजबीन होने लगी. जिसके बाद पता चला कि बीबीसी मॉनिटरिंग के लिए एक फैक्ट चेकर ने बताया कि यह क्लिप इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ ईरान न्यूज़ नेटवर्क (आईआरआईएनएन) द्वारा साझा किया गया था, "यह दावा करते हुए कि यह ... ईरानी हमले के बीच घबराए हुए इजरायलियों को दिखाता है." जबकि यह वीडियो गलत है. बीबीसी के फैक्ट चेकर ने बताया कि यह वीडियो अर्जेंटीना का है. जिसमें   गायक जो वन डायरेक्शन में हैरी स्टाइल्स के बैंडमेट से जुड़ा हुआ है. वीडियो अर्जेंटीना के ब्यूनस आयर्स में फोर सीजन्स होटल के पास लुई टॉमलिंसन के प्रशंसकों को दिखाता है.


आप भी देखें वीडियो:- 



इसी तरह के कई सारे वीडियो को कई सारी जगहों पर शेयर किया गया. एक वीडियो में हमले के दौरान विनाश और तबाही के क्षणों का दावा किया गया है. इसका इरादा एक था कि ईरान की जनता और ईरान के समर्थकों को यह बताया जा सके कि ईरान ने ईजरायल को बहुत नुकसान पहुंचाया है. जबकि इन वीडियो की सच्चाई कुछ अलग थी. 


बीबीसी के फैक्ट चेकर ने बताया कि कई सारे वीडियो का गलत तरीके से यूज हुआ है. एक वीडियो में दिखाया गया कि मिसाइल हमले के बाद जगह-जगह आग लगी हुई दिखाई दे रही है. हालाँकि, बीबीसी फैक्ट चेक करके बताया कि यह वीडियो फरवरी में चिली के जंगल में लगी आग का था. 


आप भी देखें वीडियो:- 



300 से अधिक मिसाइलों से हुआ था हमला
इजरायल पर हमला इराक, सीरिया, लेबनान और यमन से किया गया. यही से ड्रोन और मिसाइलें लॉन्च की गईं थी. इनमें 170 ड्रोन, 120 बैलिस्टिक मिसाइलें और 60 टन से अधिक विस्फोटक वाली 30 मिसाइलें शामिल थीं. इजराइल में 350 बैलिस्टिक मिसाइलें, क्रूज मिसाइलें, ड्रोन और रॉकेट दागे थे. आईडीएफ ने कहा है कि इनमें से 99 प्रतिशत को इजराइल क्षेत्र में पहुंचने से पहले ही रोक दिया गया और विफल कर दिया गया.