Hindu Swabhiman Yatra: गिरिराज सिंह की हिन्दू स्वाभिमान यात्रा आज से, बूढ़ानाथ मंदिर में पूजा कर करेंगे शुरुआत, हिंदुओं में जोश जगायेंगे मंत्री
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2477393

Hindu Swabhiman Yatra: गिरिराज सिंह की हिन्दू स्वाभिमान यात्रा आज से, बूढ़ानाथ मंदिर में पूजा कर करेंगे शुरुआत, हिंदुओं में जोश जगायेंगे मंत्री

Giriraj Singh Hindu Swabhiman Yatra: बिहार में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की हिंदू स्वाभिमान यात्रा (Hindu Swabhiman Yatra) आज से शुरू हो रही है. मंत्री बूढ़ानाथ मंदिर में पूजा करने के बाद इस यात्रा की शुरूआत करेंगे. इस यात्रा का उद्देश्य हिंदुओं को एकजुट करने और जागृत करने का है. 

Hindu Swabhiman Yatra: गिरिराज सिंह की हिन्दू स्वाभिमान यात्रा आज से, बूढ़ानाथ मंदिर में पूजा कर करेंगे शुरुआत, हिंदुओं में जोश जगायेंगे मंत्री

भागलपुरः Hindu Swabhiman Yatra: बिहार में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह हिंदू स्वाभिमान यात्रा (Hindu Swabhiman Yatra) निकाल रहे हैं. गिरिराज सिंह भागलपुर से हिंदू स्वाभिमान यात्रा की शुरुआत कर रहे हैं. यह यात्रा भागलपुर से होकर कटिहार, पूर्णिया, अररिया और किशनगंज तक जाएगी. अंग प्रदेश के भागलपुर और सीमांचल के कई जिलों में इस यात्रा का उद्देश्य हिंदुओं को एकजुट करने और जागृत करने का है. 

देशभर में हिंदू देवी देवताओं के प्रतिमाओं पर पत्थरबाजी एक विशेष समुदाय द्वारा हिंदुओं पर अत्याचार का आरोप लगाकर गिरिराज सिंह लगातार हिंदुत्व को लेकर आवाज बुलंद करते नजर आ रहे है. इस निमित्त भागलपुर से आज हिंदू स्वाभिमान यात्रा की शुरुआत हो रही है. इसको लेकर जिला स्कूल में सभा का भी आयोजन होना है. जहां हजारों हिंदुओं को सभा में पहुंचने का आह्वान किया गया है. 

यह भी पढ़ें- Hindu Swabhiman Yatra: 'मेरी लाश पर से गुजरना होगा...', गिरिराज सिंह की यात्रा पर पप्पू यादव का बड़ा बयान

सबसे पहले गिरिराज सिंह बाबा बूढ़ानाथ मंदिर में पूजा अर्चना कर यात्रा की शुरुआत करेंगे. इसके बाद मंदिर से सभास्थल जिला स्कूल तक पदयात्रा करेंगे. इसके साथ ही जिला स्कूल में सभा को सम्बोधित करेंगे, यहां से नगर भ्रमण होगा. इसके बाद सर्किट हाउस में शोभा का समापन करेंगे. 

जिसके बाद शाम को 3 बजे नवगछिया में यात्रा करते हुए गिरिराज सिंह कटिहार की ओर रवाना हो जाएंगे. यात्रा में उनके साथ हिंदुओ को संगठित करने का बीड़ा उठाने वाले स्वामी दीपंकर महाराज साथ होंगे समेत भाजपा के खयी विधायक व भाजपा के नेता हिंदुत्व के पक्षधर शामिल रहेंगे. जिला स्कूल मैदान सभा स्थल से तैयारी जोरो शोरो पर है.

इनपुट- अश्वनी कुमार, भागलपुर

यह भी पढ़ें- Muzaffarpur Crime: बिहार में घर पर सोता हुआ किसान भी नहीं सुरक्षित, गोली मारकर अपराधी फरार, जांच में जुटी पुलिस

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news