ईरान के विदेश मंत्री ने कहा कि इजरायल से जुड़े एख पुर्तगाली-ध्वज वाले जहाज के क्रू को कांसुलर पहुंच प्रदान की गई है और उन्हें मुक्त किए जाने की उम्मीद है. रॉयटर्स के मुताबिक ईरानी मीडिया के हवाले से यह जानकारी दी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स ने 13 अप्रैल को होर्मुज के जलडमरूमध्य में 25 क्रू के साथ कंटेनर जहाज एमएससी एरीज़ को जब्त कर लिया था. ईरान ने कहा था कि वह महत्वपूर्ण शिपिंग मार्ग को बंद कर सकता है.


तेहरान ने दमिश्क में अपने वाणिज्य दूतावास पर एक संदिग्ध इजरायली हमले के लिए जवाबी कार्रवाई करने की कसम खाई थी जिसके बाद जहाज जब्ज करने की कार्रवाई हुई.


क्या कहा ईरानी विदेश मंत्री ने?
ईरान के एफएम अमीरबदोल्लाहियन का कहना है, 'हम जहाज के चालक दल की रिहाई को एक मानवीय मुद्दे के रूप में गंभीरता से मानते हैं, और हमने तेहरान में उनके राजदूतों को कांसुलर सेवाओं, रिहाई और प्रत्यर्पण तक उनकी पहुंच की घोषणा की है.'


जहाज पर हैं 16 भारतीय
कंटेनर जहाज एमएससी एरीज़ में 17 भारतीयों सहित 25 सदस्यीय क्रू था. भारतीयों में से एक, महिला को मुक्त कर दिया गया और वह 18 अप्रैल को घर लौट आई.


गुरुवार को भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा कि एरीज जहाज पर सवार 16 भारतीय अच्छे स्वास्थ्य में हैं और अपने परिवारों के साथ लगातार संपर्क में हैं. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने कहा, 'इन 16 लोगों के लिए हमने कॉन्सुलर एक्सेस मांगा था, जो हमें मिल गया. हमारे अधिकारी वहां गए और मुलाकात की.'


जयसवाल ने कहा, 'वे अपने परिवारों के साथ लगातार संपर्क में हैं. उनका स्वास्थ्य अच्छा है. और जहाज पर उन्हें किसी भी तरह की कोई समस्या नहीं है.'