Israel-Iran Tension: ईरान के सर्वोच्च नेता अली खामेनेई ने गुरुवार को रिवोल्यूशनरी गार्ड्स (आईआरजीसी) के वरिष्ठ सलाहकार सैयद रज़ी मौसवी के अंतिम संस्कार में प्रार्थना का नेतृत्व किया. बता दें मौसवी ईरान ने सीरिया में इजरायली हवाई हमले में मारे गए थे. सरकारी टेलीविजन ने कहा कि खामेनेई ने इस शहीद के अथक संघर्ष को श्रद्धांजलि अर्पित की.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रॉयटर्स के मुताबिक रिवोल्यूशनरी गार्ड्स कॉर्प्स (आईआरजीसी) के मुख्य कमांडर मेजर जनरल होसैन सलामी ने कहा, मौसवी प्रतिरोध मोर्चे के सबसे अनुभवी और प्रभावी कमांडरों में से एक थे.


जायोनी शासन को हटाना होगा बदला
सलामी ने टेलीविजन पर प्रसारित भाषण में कहा, 'सैय्यद रज़ी की शहादत का हमारा बदला ज़ायोनी शासन को हटाने से कम पर पूरा नहीं होगा.' उन्होंने कहा कि मोसावी लगभग 33 वर्षों तक मुस्लिम राष्ट्र की रक्षा की थी. मुझे उम्मीद है कि जल्द ही, ईश्वर की अनुमति से, महान और सम्माननीय फ़िलिस्तीनी लड़ाके इस दुष्ट और नकली शासन का भौगोलिक और राजनीतिक नाम मिटा देंगे.'


शोक मनाने वालों ने ‘अमेरिका मुर्दाबाद, इजराइल मुर्दाबाद’ के नारे लगाए. तेहरान में दफनाने के लिए ले जाने से पहले मौसावी का शव बुधवार को सीरिया से इराक के पवित्र शिया शहर नजफ़ ले जाया गया.


इजरायल ने मौसवी की मौत पर कही ये बात
रॉयटर्स के मुताबिक इजरायली सैन्य प्रवक्ता ने सोमवार को मौसवी की मौत के बारे में विशेष टिप्पणी से इनकार कर दिया, लेकिन कहा कि देश की रक्षा के लिए जो भी कार्रवाई आवश्यक थी, उन्होंने की.'


इजरायल ने पहले ऐसे हमलों को दिया है अंजाम
वर्षों से, इजरायल ने सीरिया में ईरान से जुड़े लक्ष्यों के खिलाफ हमले किए हैं, जहां 2011 में शुरू हुए गृहयुद्ध में राष्ट्रपति बशर अल-असद का समर्थन करने के बाद से तेहरान का प्रभाव बढ़ गया है.