Zombie Angelina Jolie: ऐसी दिखती हैं ईरान की जॉम्बी एंजलिना जोली, पहली बार असली चेहरा आया सामने
Zombie Angelina Jolie News: ईरान की मशहूर `जॉम्बी` एंजलिना जोली का असली चेहरा पहली बार दुनिया के सामने आया. जेल से रिहा होने के बाद कैमरे के सामने उनका असली चेहरा सामने आया.
Angelina Jolie: ईरान की मशहूर 'जॉम्बी' एंजलिना जोली ने पहली बार दुनिया के सामने अपना असली चेहरा दिखाया है. वो जेल में बंद थीं. जेल से रिहा होने के बाद कैमरे के सामने उनका असली चेहरा सामने आया. ईरान में हिजाब को लेकर जारी विरोध प्रदर्शनों के बीच उन्हें रिहा कर दिया गया. उन्हें 2019 में भ्रष्टाचार और ईशनिंदा के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.
14 महीने बाद जेल से रिहा हुईं
जानकारी के मुताबिक, उनका असली नाम फतेमेह खिशवंद है. उन्हें सहर तबर नाम से जाना जाता है. हॉलीवुड स्टार एंजेलिना जोली के जॉम्बी गेटअप की तरह दिखने की वजह से सहर तबर फेमस हो गईं. उन्हें 10 साल की सजा सुनाई गई थी. लेकिन महसा अमीनी की मौत के बाद देशव्यापी विरोध प्रदर्शनों को देखते हुए उन्हें 14 महीने बाद ही जेल से रिहा कर दिया गया.
दुनिया के सामने दिखाया असली चेहरा
ऐसा कहा जाता है कि सहर तबर ने एंजलिना जोली की तरह दिखने के लिए अपने चेहरे की कॉस्मेटिक सर्जरी कराई थी. जेल से रिहा होने के बाद, तबर एक टीवी इंटरव्यू के लिए गई, जहां दुनिया के सामने उन्होंने अपना असली चेहरा दिखाया.
इंटरव्यू में कही ये बात
इंटरनेट पर उनके इंटरव्यू की कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं. कहा जा रहा है कि उन्होंने जॉम्बी बनने के लिए नाक और होंठ की सर्जरी कराई थी. जेल से रिहा होने के बाद तबर ने कहा कि उसने नोज जॉब, लिप फिलर और लिपोसक्शन जैसी कुछ कॉस्मेटिक सर्जरी करवाई थी. उसने जोर देकर कहा कि वह वास्तव में इतनी डरावनी नहीं दिखती है. उनका जॉम्बी लुक फोटोशॉप पर मेकअप और एडिटिंग की वजह से था.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर