बगदाद : अमेरिका ने ईरान पर लगाए गए प्रतिबंधों से इराक को मिली छूट 90 दिन और बढ़ा दी है ताकि वह तेहरान से बिजली की खरीद जारी रख सके. विदेश विभाग ने एसोसिएटेड प्रेस को यह जानकारी दी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इराक का बिजली सेक्टर फिलहाल अस्त-व्यस्त है और घरेलू मांग को पूरा करने के लिए पर्याप्त बिजली पैदा नहीं कर पा रहा है.


नवंबर में लागू हुए अमेरिकी प्रतिबंधों से इराक पर अपने प्रमुख बिजली आपूर्तिकर्ता ईरान से बिजली आपूर्ति बंद हो जाने का खतरा मंडरा रहा था.


ये भी पढ़ें- ईरान ने US पर लगाया 'आर्थिक आंतकवाद' का आरोप, कहा- गुस्ताखी को बर्दाश्त नहीं करेंगे



अमेरिका ने शुरू में इराक को 45 दिनों की छूट दी थी ताकि वह नए आपूर्तिकर्ताओं की व्यवस्था करने तक अपने पड़ोसी देश से बिजली और गैस खरीद सके.


विदेश मंत्रालय के सार्वजनिक मामलों के विभाग ने कहा कि इराक को अब 90 दिन और मिल गये हैं, जब तक वह बिजली खरीदना जारी रख सकता है.