Flares Fired at Netanyahu Home: इजरायल के पीएम नेतन्याहू ने जिस तरह गाजा, लेबनान में कहर बरपाया है, उसके बाद ही उनके दुश्मन बौराए हुए हैं. नेतन्याहू से किसी भी कीमत पर बदला लेना चाहते हैं. इजरायल टाइम्स के रिपोर्ट के मुताबिक, नेतन्याहू को नुकसान पहुंचाने के लिए उत्तरी इजरायली शहर कैसरिया में इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के घर की ओर दो फ्लेयर बम दागे गए. जो बगीचे में गिर गए. इसकी जानकारी पुलिस ने शनिवरा को दी. एक बयान में कहा गया, न तो पीएम नेतन्याहू और न ही उनका परिवार हमले के वक्त मौजूद था और किसी नुकसान की खबर नहीं है. ऐसा दूसरी बार हुआ है जब प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के घर पर हमला किया गया है.



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राष्ट्रपति ने हमले की निंदा की
independent.co.uk के मुताबिक, इजरायल के राष्ट्रपति इसहाक हर्ज़ोग ने एक्स पर एक पोस्ट में घटना की निंदा की और कहा कि मामले की जांच चल रही है. सुरक्षा मंत्री इटमार बेन-ग्वीर ने भी एक्स पर कहा, 'प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के खिलाफ भड़काने की कोशिशें सभी सीमाओं को पार कर गई हैं. आज रात उनके घर में फ्लैश बम फेंकना एक और रेड लाइन को पार करना है." उन्होंने आगे कहा: "आज यह एक हल्का बम है, कल यह लाइव फायर होगा. नेतन्याहू और उनके परिवार के खिलाफ भड़काने की कोशिशें बंद होनी चाहिए. मुझे उम्मीद है कि शिन बेट और पुलिस जल्द ही इस कृत्य को अंजाम देने वाले संदिग्धों तक पहुंच जाएगी.'


अक्टूबर में ड्रोन से किया गया हमला
अक्टूबर में भी कैसरिया में ही प्रधानमंत्री के घर की ओर एक ड्रोन लॉन्च किया गया था, लेकिन इससे कोई नुकसान नहीं हुआ. उनके प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि उस समय न तो श्री नेतन्याहू और न ही उनकी पत्नी तटीय शहर में घर पर थे.


नेतन्याहू ने खाई कसम, जिसने हमला किया कीमत चुकाएगा
हमले के कुछ घंटों बाद पीएम नेतन्याहू ने एक बयान में लिखा: 'ईरान के प्रॉक्सी हिजबुल्लाह द्वारा आज मेरी और मेरी पत्नी की हत्या करने का प्रयास एक गंभीर गलती की. यह मुझे या इजराइल राज्य को हमारे भविष्य को सुरक्षित करने के लिए हमारे दुश्मनों के खिलाफ हमारे न्यायपूर्ण युद्ध को जारी रखने से नहीं रोकेगा.' उन्होंने कसम खाई कि ईरान और उसके प्रॉक्सी 'भारी कीमत चुकाएंगे'.