इजरायल सरकार ने युद्ध की समाप्ति के बाद गाजा पट्टी का नियंत्रण फिलिस्तीनी प्राधिकरण (PA) को सौंपने के अमेरिका के सुझाव को खारिज कर दिया है। इजरायली प्रधानमंत्री कार्यालय के सूत्रों के अनुसार, इजरायल सरकार ने युद्ध के बाद गाजा पट्टी के शासन को नियंत्रित करने वाले फिलिस्तीनी प्राधिकरण के सुझाव को खारिज कर दिया है। इज़राइल ने अमेरिका को सूचित किया है कि पीए गाजा पट्टी पर पर्याप्त नियंत्रण नहीं रख पाएगा, क्योंकि हमास के फिर से संगठित होने की संभावना अधिक होगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हमास की डर्टी फितरत और इजरायली एजेंसी का प्लान


इजरायल पक्ष ने यह भी कहा कि इजरायल सरकार चाहती है कि इजरायल रक्षा बल (IDF) फिलहाल गाजा पर अपना नियंत्रण रखे और बाद में आगे की संभावनाओं पर चर्चा करे. उधर इजरायली सरकार ने बताया है कि गाजा पट्टी में सत्ता पर कब्जा करने के लिए हमास का फिलिस्तीनी प्राधिकरण के वरिष्ठ नेताओं को मौत की सजा देने का इतिहास रहा है. वहीं इजरायल सुरक्षा एजेंसी (ISA) भी गाजापट्टी का नियंत्रण फिलिस्तीनी प्राधिकरण (PA) को सौंपने का कड़ा विरोध कर रही है।


(इनपुट न्यूज़ एजेंसी आईएएनएस के साथ)