Israel-Hamas Conflict: ‘गाजा अब कभी वैसा नहीं दिखेगा, जैसा वह था’- इजरायल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट
Israel-Hamas Conflict News: गाजा सीमा पर तैनात सैनिकों को संबोधित करते हुए, इजरायली रक्षा मंत्री ने कहा, `मैंने सभी प्रतिबंध हटा दिए हैं. हमने क्षेत्र पर नियंत्रण हासिल कर लिया है और हम पूर्ण हमले की ओर बढ़ रहे हैं. उन्होंने जोर देकर कहा कि गाजा `कभी भी उस स्थिति में वापस नहीं जाएगा जैसा वह था.`
World News in Hindi: इजरायल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने मंगलवार को कहा कि आतंकी हमलों के मद्देनजर जवाबी कार्रवाई के रूप में इजरायल रक्षा बल (आईडीएफ) हमास के ठिकानों के खिलाफ 'पूर्ण हमले' की ओर बढ़ रहा है. द टाइम्स ऑफ इजरायल की रिपोर्ट में यह बात कही गई है.
गाजा सीमा पर तैनात सैनिकों को संबोधित करते हुए, इजरायली रक्षा मंत्री ने कहा, 'मैंने सभी प्रतिबंध हटा दिए हैं. हमने क्षेत्र पर नियंत्रण हासिल कर लिया है और हम पूर्ण हमले की ओर बढ़ रहे हैं. उन्होंने जोर देकर कहा कि गाजा 'कभी भी उस स्थिति में वापस नहीं जाएगा जैसा वह था.'
‘हमास बदलाव चाहता था हम ऐसा ही करेंगे’
इजरायली रक्षा मंत्री के हवाले टाइम्स ऑफ इजरायल में कहा गया, 'आपके पास यहां की हकीकत को बदलने की क्षमता होगी. आपने कीमतें चुकाई हैं और अब आपको बदलाव देखने को मिलेगा. हमास गाजा में बदलाव चाहता था और हम ऐसा करेंगे अब सबकुछ 180 डिग्री बदल जाएगा.' उन्होंने कहा, 'उन्हें इस पल पर पछतावा होगा, गाजा कभी भी उस स्थिति में वापस नहीं जाएगा जहां वह था.’
योव गैलेंट ने ने कहा, ‘इजरायल अपनी पूरी ताकत के साथ और बिना किसी समझौते के – ‘जो कोई भी सिर काटने, महिलाओं की हत्या करने, नरसंहार से बचे लोगों को मारने आएगा’ - उसको खत्म कर देगा.
इससे पहले इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने राष्ट्रीय स्तर पर टेलीविजन पर प्रसारित संबोधन में कहा था, ‘हमने हमास पर हमला करना अभी तो शुरू ही किया है. हम आने वाले दिनों में अपने दुश्मनों के साथ जो करेंगे, उसकी गूंज कई पीढ़ियों तक सुनाई देगी.’उन्होंने कहा, ‘हमने हमास पर हमला करना अभी तो शुरू ही किया है. हम आने वाले दिनों में अपने दुश्मनों के साथ जो करेंगे, उसकी गूंज कई पीढ़ियों तक सुनाई देगी.'
फिलिस्तीन हमास संघर्ष में 1800 लोगों की मौत
फिलिस्तीन आतंकवादी संगठन हमास ने शनिवार को इजरायल पर हमले शुरू कर दिए थे जिसमें 1,000 से अधिक लोग मारे गए हैं. इजरायल ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए गाजा में हवाई हमले किए जिसमें 800 से अधिक लोगों की मौत हो गयी है. अमेरिका ने इजरायल के लिए समर्थन जुटाने और हमास के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करने के लिए एक बड़ा वैश्विक कूटनीतिक अभियान चलाया है.
(इनपुट - एजेंसी)