फुटबॉल मैच देखने गए इजराइली फैंस पर हमला, हमलावरों ने लगवाए `फ्री फिलिस्तीन` के नारे
Amsterdam Violence: एम्स्टर्डम में एक फुटबॉल मैच के बाद इजराइल के प्रशंसकों पर हमला किया गया. हमलावरों ने फिलिस्तीनी झंडे लहराते हुए `फ्री फिलिस्तीन` के नारे भी लगाए.
Soccer Match Video: इजराइली फुटबॉल टीम के स्थानीय क्लब अजाक्स से हारने के बाद गुरुवार को मैकाबी तेल अवीव के सैकड़ों प्रशंसकों पर एम्स्टर्डम में हमला हो गया. सड़क पर फुटबॉल फैंस पर हुए इस हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में हमलावर फिलिस्तीनी झंडे ले जाते हुए नजर आ रहे हैं. साथ ही 'फ्री फिलिस्तीन' भी चिल्लाते जा रहे थे. साथ ही इजराइली नागरिकों से भी जबरन 'फ्री फिलिस्तीन' के नारे लगवाए.
यह भी पढ़ें: अभी तो मैं जवान हूं! ट्रंप की उम्र तो कुछ भी नहीं इन 80-90 पार राष्ट्रप्रमुखों की लिस्ट तो देख लीजिए
घात लगाकर हुआ हमला
अमेरिका में इजरायली दूतावास ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, "आज रात एम्स्टर्डम में फुटबॉल टीम पर उस समय घात लगाकर हमला किया गया जब वे अजाक्स के खिलाफ हुए खेल के बाद स्टेडियम से बाहर निकल रहे थे."
दूतावास ने 2 हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं और कहा है कि सहायता पड़ने पर इजरायली नागरिक इन नंबर पर कॉल कर सकते हैं. साथ ही दूतावास ने अपने एक्स हैंडल पर हमले का एक वीडियो भी साझा किया.
यह भी पढ़ें: जिस चेर्नोबिल में न्यूक्लियर रेडिएशन से इंसान मर जाए, वहां 30 साल बाद मेंढक मौज काट रहे हैं! स्टडी ने चौंकाया
पूर्व प्रधानमंत्री ने की नुकसान रोकने की अपील
इजराइल के पूर्व प्रधान मंत्री नफ्ताली बेनेट ने एक्स पर एक वीडियो जारी किया जिसमें वे डच अधिकारियों से अपील कर रहे हैं ताकि आगे ऐसे हमले ना हों. ना ही इजराइली नागरिकों को चोटों और नुकसान का सामना करना पड़े.
हमलावरों ने चुराए पासपोर्ट
टाइम्स ऑफ इजराइल ने कई रिपोर्टों का हवाला देते हुए कहा है कि इस हमले में कई इजराइली नागरिक घायल हो गए हैं. कई लोगों के पासपोर्ट भी हमलावरों ने छीन लिए हैं.
वहीं द जेरूसलम पोस्ट के अनुसार, एक स्पेनिश अखबार ने सोमवार को बताया था कि फिलिस्तीन समर्थकों का एक समूह उस स्टेडियम के बाहर विरोध प्रदर्शन करने की योजना बना रहा था जहां यह फुटबॉल मैच आयोजित किया गया था. जाहिर है वे अपनी योजना में कामयाब रहे. इन दंगों के बाद कई हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया गया है.