Ivanka Trump Secret Island News: अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनावों में रिपब्लिकन पार्टी से डोनाल्ड ट्रंप दूसरी बार ताल ठोक रहे हैं. माना जा रहा है कि नवंबर में होने वाले चुनावों में वे यूएस के अगले राष्ट्रपति बन सकते हैं. ट्रंप की इस दावेदारी पर पर पूरी दुनिया की नजरें लगी हुई हैं. लेकिन मजे की बात ये है कि उनकी बेटी इवांका ट्रंप और दामाद जेरेड कुशनर भी कम चर्चाओं में नहीं हैं, हालांकि इसकी वजह अलग है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इवांका- कुशनर ने खरीदा सीक्रेट आईलैंड


असल में ट्रंप और कुशनर मिलकर एक सीक्रेट आईलैंड को डेवलप करने जा रहे हैं. यह आईलैंड अमेरिका से बहुत दूर अल्बानिया में हैं. इस द्वीप का नाम साजान है. दोनों ने इस आईलैंड को नए सिरे से निखारने का फैसला किया है. वे इस आईलैंड पर लग्जरी विला बनाना चाहते हैं. 


खास बात ये है कि ट्रंप की बेटी- दामाद जिस साजान आईलैंड पर लग्जरी विला बनाने की तैयारी कर रहे हैं, वह कोल्ड वार के दौरान लंबे समय तक अल्बानिया के शासक एनवर होक्सा की सेनाओं का बेस रहा था. होक्सा को रूस के राष्ट्रपति स्टालिन का खास आदमी माना जाता था. शीत युद्ध के दौरान अमेरिका के संभावित परमाणु हमलों से बचाव के लिए बंकर, इमरजेंसी शेल्टर और सुरंगों का जाल बिछाया गया था. इसके साथ ही वहां पर सैनिकों को ठहराने के लिए छावनी भी थी. 


जेम्स बॉन्ड फिल्मों की भी हुई थी शूटिंग


शीत युद्ध का दौर खत्म होने के बाद वहां पर जेम्स बॉन्ड सीरीज की कई फिल्मों की शूटिंग की गई, जिसमें साजान आईलैंड को विलेन के ठिकाने के रूप में दिखाया गया. साज़ान में तैनात रहे एक पूर्व नौसेना अधिकारी मेकज के मुताबिक उस द्वीप पर भारी मशीनगनों और अन्य स्वचालित हथियारों के साथ 2,840 बंकर बने हुए थे. हवाई हमलों से बचने के लिए वहां पर कई किमी लंबी सुरंगें, गोला- बारूद रखने के लिए अंडरग्राउंड गोदाम और सप्लाई स्टोर बने हुए थे. 


रिपोर्ट के मुताबिक अल्बानिया में जब साम्यवादी शासन था तो साजान आईलैंड पर 2 हजार से ज्यादा लोग रहते थे. उनके परिवार के लिए वहां पर स्कूल, अस्पताल, मार्केट, सिनेमाघर समेत कई सुविधाएं बनाई गई थीं. वर्ष 1991 में जब सोवियत संघ की कम्युनिस्ट सरकार का पतन हुआ तो अल्बानिया में गृह युद्ध छिड़ गया और 1997 में होक्सा सरकार का भी अंत हो गया. इसके साथ ही द्वीप से हथियार हटाए जाने के साथ ही वहां पर रहने वाले लोग भी द्वीप छोड़कर चले गए, जिसके बाद से वह अब तक वीरान पड़ा था. 


वर्ष 2015 में जनता के फिर खोला गया


साजान के लिए बड़ी खबर तब आई, जब वर्ष 2015 में उसे आम जनता के लिए फिर से खोल दिया गया. जब लोग वहां पहुंचे तो उन्हें द्वीप पर जंगली शहतूत और अंजीर के पेड़ों का बड़ा जंगल मिला. वही बंकर, शेल्टर और सुरंग जर्जर हो चुके थे. इसके बाद मार्च 2024 में पता चला कि ट्रंप की बेटी और दामाद साजान आइलैंड पर एक लग्जरी विला बनाने के प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं. ट्रंप फैमिली के कई आलोचकों का कहना है कि अपने पिता के राष्ट्रपति रहने के दौरान इवांका और उनके पति ने दूसरे देशों से सस्ते व्यापार सौदे हासिल कर नियमों का उल्लंघन किया है.


अल्बानिया सरकार की मिली मंजूरी 


हालांकि अल्बानिया की सरकार ऐसा नहीं मानती है. वह टूरिज्म के जरिए अपने देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करना चाहती है. इसलिए वह निर्जन पड़े अपने द्वीपों के विकास पर ध्यान रही है. ट्रंप के दामाद जेरेड कुशनर ने अल्बानिया सरकार को साजान आईलैंड में दर्जनों विला बनाने का प्रस्ताव दिया था. जिसे वहां की सरकार मंजूर कर चुकी है. 


सैनिकों की तैनाती वर्षों पहले खत्म होने के बावजूद साजान आईलैंड अब भी सैन्य द्वीप के रूप में नोटिफाइड है लेकिन अल्बानिया सरकार अब उसका स्टेटस चेंज करने की तैयारी कर रही है. वहां पर हर साल गर्मियों के दिनों में हजारों टूरिस्ट घूमने पहुंचते हैं. वे स्टीमर के जरिए वहां जाते हैं, द्वीप में रहने वाले एकमात्र पशु गधे से मिलते हैं और शाम तक वहां से लौट आते हैं. 


'निर्जन द्वीप तक बिल्डिंग मटीरियल ले जाना आसान नहीं'


इससे पिछले महीने इवांका ट्रंप ने एक इंटरव्यू ने कहा था, 'किसी निर्जन आईलैंड तक निर्माण सामग्री पहुंचाना आसान बात नहीं है. फिर भी हम इस प्रोजेक्ट पर काम करेंगे. हम अपने सर्वश्रेष्ठ आर्किटेक्ट को इस काम में शामिल करने जा रहे हैं.'