Japanese Wedding Study: एक सरकारी सर्वेक्षण के अनुसार, जापान में 30 साल की उम्र में चार अविवाहितों में से एक आर्थिक बोझ, फ्रीडम और घर से जुड़े मुद्दों के कारण शादी नहीं करना चाहता है. सर्वेक्षण में पाया गया कि पिछले साल जापान में शादियां घटकर 514,000 रह गई थीं, जो 1940 के दशक में द्वितीय विश्व युद्ध की समाप्ति के बाद सबसे कम थीं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

देश की आबादी में कमी


द्वितीय विश्व युद्ध (second World War) के बाद जापान में बेबी बूम (japan baby boom) था. हालांकि यह 1947 से 1949 तक सिर्फ दो साल तक चला. दूसरा बेबी बूम 1971 से 1974 तक चला. हालांकि, जापान की आबादी खतरनाक रूप से कम हो रही है. एक रिपोर्ट में कहा गया है कि 2019 में देश की आबादी में 276,000 लोगों की कमी आई है.


इतने लोग विवाहित


सरकार ने यह सर्वे 20 से 60 की उम्र के लोगों के जवाबों के नमूने लेने के बाद किया. इसमें पता चला कि उनके 30 साल की उम्र में 54 प्रतिशत पुरुष और 62 प्रतिशत महिलाएं विवाहित थीं. यह निष्कर्ष लैंगिक समानता पर सरकार के श्वेत पत्र का हिस्सा है.


शादी न करने की है ये वजह


सर्वेक्षण में पाया गया कि 26 फीसदी पुरुष और 25 फीसदी महिलाएं अविवाहित रहना चाहती हैं और 46 फीसदी पुरुष और महिलाएं 30 साल की उम्र में शादी करना चाहते हैं. पुरुषों की तुलना में अधिक महिलाओं ने कहा कि वे शादी के बंधन में नहीं बंधने के प्राथमिक कारण के रूप में गृहकार्य, चाइल्डकेअर में शामिल नहीं होना चाहती थीं, जबकि दोनों ने कहा कि वे अपनी स्वतंत्रता के साथ कंप्रोमाइज नहीं करना चाहते हैं.


ये भी पढ़ेंः Anti abortion Protest: स्पाइडरमैन बनकर बिल्डिंग की दीवार पर चढ़ गया ये शख्स, वजह सुन हैरान रह गई पुलिस



जापान सबसे बुजुर्ग देश


पुरुषों ने कहा कि वित्तीय क्षमता की कमी और नौकरी की असुरक्षा शादी नहीं करने का पहला कारण है. जापान कई वर्षों से वृद्धावस्था की आबादी से जूझ रहा है. संयुक्त राष्ट्र (United Nations) की एक रिपोर्ट के अनुसार, जापान दुनिया का सबसे वृद्ध देश है और 2050 तक बढ़त बनाए रखेगा. 
LIVE TV