Biden raised issue of US hostages: डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति पद के चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद पहली बार बुधवार को व्हाइट हाउस के ओवल कार्यालय में राष्ट्रपति जो बाइडन से मुलाकात की. इस दौरान दोनों नेताओं ने अमेरिकी परंपरा के तहत सत्ता के सहज हस्तांतरण का संकल्प जताया. एक संक्षिप्त बैठक में दोनों नेताओं ने देश को अगले वर्ष 20 जनवरी को शांतिपूर्ण सत्ता हस्तांतरण का आश्वासन दिया है. बाइडन ट्रंप का स्वागत किया और दोनों नेताओं ने हाथ मिलाया. बाइडन ने ट्रंप को उनकी जीत पर बधाई दी और कहा कि वह एक सहज सत्ता हस्तांतरण की आशा करते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जो बाइडेन की क्या थी इच्छा?
बाइडेन ने इस मुलाकात में अपनी एक इच्छा भी ट्रंप से जाहिर की. टाइम्स ऑफ इजरायल में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने खुलासा किया है. सुलिवन ने बताया कि बाइडेन ने ट्रंप से गाजा में अभी भी बंधक बनाए गए अमेरिकी बंधकों को लेकर बात की है. सुलिवन ने एक प्रेस ब्रीफिंग के दौरान कहा कि निवर्तमान प्रशासन ने ट्रंप की टीम को एक “संकेत” भी भेजा है कि वह बंधक सौदे को सुरक्षित करने के लिए सहयोग करने के लिए तैयार है.


गाजा में अमेरिकी बंधकों पर दो सरकारें एक
बाइडेन के शीर्ष सहयोगी ने कहा कि अमेरिकी बंधक परिवारों ने मंगलवार को जब उनसे मुलाकात की, तो उन्होंने इस तरह के सहयोग का आग्रह किया, उन्होंने कहा कि उनका जवाब हां था और वर्तमान प्रशासन अपने बचे हुए हर दिन का उपयोग हमास द्वारा बंधक बनाए गए लोगों को वापस लाने में करेगा. ट्रंप ने अलग से संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने और बाइडेन ने ने अपनी बैठक के दौरान मिडिल-ईस्ट के बारे में बहुत बात की. ट्रंप ने कहा 'मैं जानना चाहता था कि हम कहां हैं और वह क्या सोचते हैं. और उन्होंने मुझे अपने विचार बताए, वह बहुत दयालु थे.


जुलाई में ही ट्रंप ने दी थी धमकी
जुलाई में रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन में एक भाषण में ट्रंप ने अमेरिकी बंधकों को पकड़ने वालों को चेतावनी दी कि अगर उनके राष्ट्रपति बनने से पहले उन्हें वापस नहीं किया गया तो उन्हें “भुगतान” करना होगा. उन्होंने बार-बार यह अनुमान भी लगाया है कि कई बंधक अब जीवित नहीं हैं.

ट्रंप का बढ़ेगा कद?
अगर ट्रंप अमेरिकी बंधकों को वापस ले आते हैं तो यह उनके लिए, अमेरिका के लिए बहुत खुशी की बात होगी. दुनिया में एक तरह का संदेश चला जाएगा कि ट्रंप अपने लोगों के लिए कुछ भी कर सकते हैं. गाजा में बंधकों के मामले में पूरा अमेरिका एक है.