जर्मनी की हाई-स्पीड ट्रेन में हुआ जानलेवा हमला, तीन लोग गंभीर रूप से घायल
Knife Attack: जर्मनी के गृह मंत्री ने कहा है कि अभी इस हमले की वजह पता नहीं लगी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. हमला सुबह 9 बजे के करीब हुआ था. हमले के बाद ट्रेन को सेबर्सडॉर्फ पर रोक दिया गया.
नई दिल्ली. जर्मनी (Germany) के बवेरिया (Bavarian) में शनिवार को एक हाई-स्पीड ट्रेन को हमलावर ने अपना निशाना बनाया. उसने चाकू से कई यात्रियों पर हमला किया. इस हमले में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
जानकारी के अनुसार ये हमला उस वक्त हुआ जब ट्रेन रेगेन्सबर्ग और न्यूरेमबर्ग शहर के बीच थी. स्थानीय पुलिस के अनुसार, कथित अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने पहले कहा था कि इस हमले में कई यात्री घायल हुए हैं. लेकिन घायलों की संख्या के बारे में पुलिस ने नहीं बताया. पुलिस के मुताबिक अब हाई स्पीड ट्रेन अभी सेबर्सडॉर्फ स्टेशन पर खड़ी है.
हमलावर हुआ गिरफ्तार
पुलिस ने हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है. रेड क्रॉस के एक स्थानीय प्रवक्ता ने बताया कि गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को अस्पताल ले जाया गया. उन्होंने कहा कि ट्रेन से 200 से 300 लोगों को सुरक्षित निकाला गया और उन्हें पास में ही ठहराया गया है.
ये भी पढ़ें: इराक के PM कदीमी की हत्या की कोशिश, ड्रोन से हुआ हमला
सुबह 9 बजे हुआ हमला
स्थानीय पुलिस ने एपी को बताया कि उन्हें स्थानीय समयानुसार सुबह करीब नौ बजे हमले के बारे में फोन पर जानकारी मिली. अधिकारियों के अनुसार, हाईस्पीड ट्रेन में जब हमला हुआ, उस वक्त वह रेगेन्सबर्ग और न्यूरमबर्ग शहर के बीच थी.
हमले की वजह का पता नहीं
जर्मन गृह मंत्री होर्स्ट सीहोफर ने कहा कि इस भयानक हमले का बैकग्राउंड के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है. अभी इसका पता लगाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बर्लिन के दक्षिण में करीब 473 किलोमीटर की दूरी पर स्थित सेबर्सडॉर्फ में अब लोगों को कोई खतरा नहीं है. उन्होंने कहा, 'मुझे उम्मीद है कि जो लोग घायल हुए हैं और जिन्होंने इसे देखा है, वे जल्दी ही इससे उबर जाएंगे.'
ये भी पढ़ें: इस जगह पर तेल टैंकर में हुआ विस्फोट, 92 लोगों की हो गई मौत
जर्मन रेलवे नेटवर्क के एक प्रवक्ता ने बताया कि वह ट्रेन अभी सेबर्सडॉर्फ स्टेशन पर खड़ी है और उस स्टेशन को करीब नौ बजे से ही बंद कर दिया गया है. पुलिस के अधिकारी सेबर्सडॉर्फ स्टेशन पर मौजूद हैं और मामले में आगे जांच की जा रही है.
LIVE TV