Trending Photos
बगदाद: इराक (Iraq) में कुछ घंटे पहले उस वक्त सनसनी फैल गई जब कुछ लोगों ने देश के प्रधानमंत्री मुस्तफा अल कदीमी (Mustafa Al Kadhimi) को जान से मारने की कोशिश की. इराकी सेना ने पीएम पर हुए इस हमले को असफल हमला करार दिया है. वहीं टॉप मिलिट्री कमांडर्स के मुताबिक पीएम के सरकारी आवास पर रविवार की सुबह हमला किया गया है. किसी भी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.
न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक, 'इस हमले को ड्रोन में लदे विस्फोटक के ज़रिये अंजाम दिया गया. जिस समय यह हमला हुआ उस समय प्रधानमंत्री मुस्तफा कदीमी अपने घर पर मौजूद थे. सेना द्वारा जारी बयान के मुताबिक पीएम मुस्तफा को इस हमले से कोई नुकसान नहीं पहुंचा है और वह पूरी तरह सुरक्षित हैं. इस हमले को लेकर सभी ज़रूरी कदम उठाए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- पति की बॉडी दान की, होटल में लगाई गई प्रदर्शनी; लोगों ने पैसे देकर देखा लाइव पोस्टमार्टम
हमले के बाद, पीएम कदीमी ने ट्विटर पर अपने सुरक्षित होने की जानकारी दी. उन्होंने कहा, 'विश्वासघात के रॉकेट विश्वास करने वाले लोगों के हौसले नहीं तोड़ सकते. हमारे सुरक्षा बल मुस्तैद रहेंगे क्योंकि वे लोगों की सुरक्षा को बनाए रखने, न्याय दिलाने और कानून को लागू करने के लिए काम करते हैं.'
आपको बता दें कि राजधानी बगदाद के आस-पास आराजकता के हालात बने हुए हैं. शहर के ग्रीन जोन एरिया के बाहर डेरा डाले ईरान समर्थक शिया लड़ाकों के समर्थकों और दंगा विरोधी पुलिस के बीच शुक्रवार को झड़प हुई थी, जो बाद में हिंसक हो गई थी.
दरअसल ग्रीन जोन में डटे प्रदर्शनकारियों ने पिछले महीने के संसदीय चुनावों के नतीजों में मिली हार को स्वीकार करने से इनकार कर दिया था. चुनाव में ईरान समर्थक लड़ाकों को सबसे बड़ी हार का मुंह देखना पड़ा था. इसके बाद शुरू हुआ बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब इसी इलाके में प्रधानमंत्री कदीमी का घर है जहां हुए हमले के बाद कई तरह के सवाल उठ रहे हैं.